एक्सप्लोरर
Shantipriya के काम मांगने पर अक्षय कुमार ने नहीं की थी मदद, कहा था- 'नहीं बन सकतीं हीरोइन', अब सालों बाद एक्ट्रेस ने किया शॉकिंग खुलासा
Akshay Kumar First Actress Shanthi Priya: बतौर लीड एक्टर अक्षय कुमार पहली बार फिल्म ‘सौगंध’ में नजर आए थे. 1991 में रिलीज हुई इस फिल्म में उनकी हीरोइन साउथ की फेमस एक्ट्रेस शांतिप्रिया बनी थीं.
![Akshay Kumar First Actress Shanthi Priya: बतौर लीड एक्टर अक्षय कुमार पहली बार फिल्म ‘सौगंध’ में नजर आए थे. 1991 में रिलीज हुई इस फिल्म में उनकी हीरोइन साउथ की फेमस एक्ट्रेस शांतिप्रिया बनी थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/15/bda05da9af265f40e66dd314ca2a96b51689400126414742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्षय कुमार ने पहली एक्ट्रेस शांतिप्रिया का नहीं किया था सपोर्ट
1/8
![साउथ की 25 फिल्मों में काम कर चुकीं शांतिप्रिया की ये पहली हिंदी फिल्म थी. जिसमें वो उस वक्त न्यूकमर अक्षय के साथ नजर आई थीं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साउथ की 25 फिल्मों में काम कर चुकीं शांतिप्रिया की ये पहली हिंदी फिल्म थी. जिसमें वो उस वक्त न्यूकमर अक्षय के साथ नजर आई थीं.
2/8
![हालांकि अब जब शांतिप्रिया ने अक्षय से फेवर मांगा तो एक्टर ने उनकी मदद करने से इंकार कर दिया.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
हालांकि अब जब शांतिप्रिया ने अक्षय से फेवर मांगा तो एक्टर ने उनकी मदद करने से इंकार कर दिया.
3/8
![बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में शांतिप्रिया ने बताया, 'मैं अक्षय से फिल्म 'हॉलिडे' के सेट पर मिलने पहुंची थी. उन्होंने भी मुझसे लंच ब्रेक में आधे घंटे तक चर्चा की. मुझे सोनाक्षी सिन्हा से भी इंट्रोड्यूस करवाया और बताया कि मैं उनकी पहली हीरोइन थी.'](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में शांतिप्रिया ने बताया, 'मैं अक्षय से फिल्म 'हॉलिडे' के सेट पर मिलने पहुंची थी. उन्होंने भी मुझसे लंच ब्रेक में आधे घंटे तक चर्चा की. मुझे सोनाक्षी सिन्हा से भी इंट्रोड्यूस करवाया और बताया कि मैं उनकी पहली हीरोइन थी.'
4/8
![शांतिप्रिया ने आगे बताया, 'इस दौरान मैंने उन्हें बताया कि मैं कमबैक करना चाहती हूं और चाहती हूं कि इसमें वो मेरी मदद करें. ये सुनने के बाद अक्षय ने मुझसे कहा कि मैं अभी भी पहले जैसी ही लगती हूं. इसके साथ ही वो मुझे रियलिटी चैक देते हुए बोले कि मैं अब हीरोइन का रोल नहीं कर सकती.'](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
शांतिप्रिया ने आगे बताया, 'इस दौरान मैंने उन्हें बताया कि मैं कमबैक करना चाहती हूं और चाहती हूं कि इसमें वो मेरी मदद करें. ये सुनने के बाद अक्षय ने मुझसे कहा कि मैं अभी भी पहले जैसी ही लगती हूं. इसके साथ ही वो मुझे रियलिटी चैक देते हुए बोले कि मैं अब हीरोइन का रोल नहीं कर सकती.'
5/8
![शांतिप्रिया को अक्षय ने मां बनने के बाद एक्ट्रेस को लेकर इंडस्ट्री की कंडीशन बताते हुए कहा, 'मैंने कहा जब आप हीरो बन सकते हैं तो मैं हीरोइन क्यों नहीं बन सकती? इसके जवाब में अक्षय बोले कि इंडस्ट्री में महिलाओं को शादी के बाद पहले की तरह ट्रीट नहीं किया जाता. उन्होंने कहा कि मैं साउथ में क्यों ट्राय नहीं करती. तब मैंने उन्हें बताया कि मैं मुंबई में ही रह रही हूं और यहीं मेरे बच्चे भी हैं.'](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
शांतिप्रिया को अक्षय ने मां बनने के बाद एक्ट्रेस को लेकर इंडस्ट्री की कंडीशन बताते हुए कहा, 'मैंने कहा जब आप हीरो बन सकते हैं तो मैं हीरोइन क्यों नहीं बन सकती? इसके जवाब में अक्षय बोले कि इंडस्ट्री में महिलाओं को शादी के बाद पहले की तरह ट्रीट नहीं किया जाता. उन्होंने कहा कि मैं साउथ में क्यों ट्राय नहीं करती. तब मैंने उन्हें बताया कि मैं मुंबई में ही रह रही हूं और यहीं मेरे बच्चे भी हैं.'
6/8
![शांतिप्रिया ने आगे कहा, 'अक्षय के साथ ये पहली मुलाकात तो मेरे लिए आसान थी पर इसके बाद उन्होंने मुझे इग्नोर करना शुरू कर दिया. मुझे फिल्म 'एयरलिफ्ट' के लिए उनकी सेक्रेट्री का कॉल आया. उन्होंने कहा, सर को आपकी फोटोज चाहिए.'](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
शांतिप्रिया ने आगे कहा, 'अक्षय के साथ ये पहली मुलाकात तो मेरे लिए आसान थी पर इसके बाद उन्होंने मुझे इग्नोर करना शुरू कर दिया. मुझे फिल्म 'एयरलिफ्ट' के लिए उनकी सेक्रेट्री का कॉल आया. उन्होंने कहा, सर को आपकी फोटोज चाहिए.'
7/8
![एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'मैंने तुरंत ई-मेल की. इसके बाद मैंने कई बार कॉल किया और हर बार वो मुझे टालती रहीं. आखिरकार कुछ नहीं हुआ. अक्षय के अलावा उनकी सेक्रेट्री ने भी मुझे इग्नोर करना शुरू कर दिया. मैंने अक्षय को भी कई मैसेज किए पर उन्होंने कोई रिप्लाय नहीं दिया.'](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'मैंने तुरंत ई-मेल की. इसके बाद मैंने कई बार कॉल किया और हर बार वो मुझे टालती रहीं. आखिरकार कुछ नहीं हुआ. अक्षय के अलावा उनकी सेक्रेट्री ने भी मुझे इग्नोर करना शुरू कर दिया. मैंने अक्षय को भी कई मैसेज किए पर उन्होंने कोई रिप्लाय नहीं दिया.'
8/8
![शांतिप्रिया ने अक्षय के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 'सालों पहले मैंने उन्हें अपने अपोजिट लीड एक्टर एक्सेप्ट किया था. तब वो इंडस्ट्री में नए थे पर आज जब ये फेवर रिटर्न करने का मौका आया तो वो आगे नहीं आए. वो हर किसी को मौका दे रहे हैं पर अपनी पहली हीरोइन को भूल गए.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/15/911471134e9bbaee9d0975be7d0cb450100dc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शांतिप्रिया ने अक्षय के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 'सालों पहले मैंने उन्हें अपने अपोजिट लीड एक्टर एक्सेप्ट किया था. तब वो इंडस्ट्री में नए थे पर आज जब ये फेवर रिटर्न करने का मौका आया तो वो आगे नहीं आए. वो हर किसी को मौका दे रहे हैं पर अपनी पहली हीरोइन को भूल गए.'
Published at : 15 Jul 2023 11:59 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)