Akshay Kumar बने फ्लॉप फिल्मों के 'सरताज', Selfiee से पहले एक्टर की इन फिल्मों ने भी किया निराश
अक्षय कुमार की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'सेल्फी' उनके करियर की अब तक की सबसे खराब परफॉर्म करने वाली फिल्म रही है.'सेल्फी' की ओपनिंग डे पर ही हालत बिगड़ गई थी फिल्म को सिनेमाघरों में ऑडियंस नसीब नहीं हुई. 150 करोड़ के बजट में बनी फिल्म रिलीज के 6 दिन में 13 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले साल मार्च में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ को ऑडियंस ने नकार दिया था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का रिस्पॉन्स ठंडा रहा था. 160 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म सिर्फ 50 करोड़ का कलेक्शन कर पाई और फ्लॉप साबित हुई.
अक्षय कुमार और पूर्व मिस इंडिया मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ बीते साल रिलीज हुई थी और ये फिल्म भी एक्टर की फ्लॉप फिल्मों में से एक है. अक्षय ने फिल्म में ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का किरदार निभाया था. 200 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म महज 65 करोड़ के कारोबार पर सिमट गई थी.
पिछले साल रक्षाबंधन के त्योहार के मौके पर अक्षय की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रक्षाबंधन’ रिलीज हुई थी. हालांकि इस फिल्म को भी दर्शकों ने नकार दिया.158 करोड़ रुपयों के बजट में बनी फिल्म अपनी आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाई थी और अक्षय की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.
कई रिलीज के बावजूद 2022 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में ‘सेल्फी’ स्टार अक्षय कुमार के लिए एक मुश्किल साल साबित हुआ था. रक्षा बंधन और बच्चन पांडे के बाद, 55 साल के एक्टर की फिल्म ‘राम सेतु’ दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. लगभग 85 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म में नुसरत भरुचा और जैकलीन फर्नांडीज भी अहम रोल में थे. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई थी.
अक्षय कुमार वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और अन्य स्टार्स से सजी बेल बॉटम 70 करोड़ रुपये के बजट पर बनी एक जासूसी थ्रिलर थी. ‘बेल बॉटम’ में अक्षय कुमार एक रॉ एजेंट के रूप में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 30 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और ये फिल्म भी फ्लॉप रही थी.
अक्षय कुमार की फिल्म बॉस को भी ऑडियंस का प्यार नहीं मिला था. फिल्म ने 54 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था.
अक्षय कुमार की फिल्म 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' भी एक्टर की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं. फिल्म ने 61 करोड़ का बिजनेस किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -