Akshay Kumar की इस सुपरहिट फिल्म में एक साथ नजर आई थीं 14 हीरोइनें, Box Office पर भी हुई थी धांसू कमाई, जानें फिल्म का नाम
24 अगस्त 2007 को रिलीज हुई फिल्म हे बेबी का निर्देशन साजिद खान ने किया था. फिल्म की कहानी तीन बैचलर्स आरुष मेहरा (अक्षय कुमार), अली हैदर (फरदीन खान) और तनमय जोगलकर (रितेश देशमुख) के ईर्द-गिर्द घूमती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये तीनों बैचलर्स नौकरीपेशा हैं, साथ में रहते हैं और लाइफ को अलग-अलग लड़कियों के साथ एन्जॉय करते हैं. एक रात उन्हें एक बच्ची जिसका नाम एंजल (जौन्ना सांघवी) होता है. ये बच्ची उन तीनों में किसकी है ये उन्हें काफी टाइम बाद पता चलता है.
इसके बाद उस बच्ची की मां को ढूंढने का काम तीनों शुरू करते हैं. जब मां (विद्या बालन) मिल जाती है तो उसे मनाने में आधे से ज्यादा फिल्म निकल जाती है. फिल्म के सीन काफी मजेदार हैं और इस बच्ची ने सभी का ध्यान अपनी क्यूटनेस से आकर्षित किया.
फिल्म हे बेबी में अक्षय, रितेश और फरदीन जिस तरह से पिता बनकर बच्ची की देख-रेख करते हैं वो आपके दिल को छू जाएगा. तीनो बैचलर्स हैं और उन्हें कुछ भी नहीं पता फिर भी जो तरीका वो बच्ची को खुश रखने में अपनाते हैं उनमें आप कुछ इमोशनल हो सकते हैं तो काफी ठहाके भी लगा सकते हैं.
फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी भी दिखाई गई, प्यार में वफा और बेवफाई के किस्से भी सुनाए गए और सबसे बड़ी बात एक बच्ची कैसे बिगड़े रिश्तों को सुलझा सकती है ये भी दिखाया गया.
इस फिल्म में शाहरुख खान और अनुपम खेर का कैमियो भी है. वैसे तो फिल्म में विद्या बालन लीड एक्ट्रेस हैं लेकिन फिल्म के टाइटल सॉन्ग 'हे बेबी' में एक साथ 14 एक्ट्रेसेस को दिखाया जाता है. ये गाना उस समय का सुपरहिट गाना था.
फिल्म के टाइटल सॉन्ग में मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, अमृता राव, सेलिना जेटली, मसुमेह मखिजा, अमीषा पटेल, कोइना मित्रा, दीया मिर्जा, मिनीषा लांबा, तारा शर्मा, नेहा धूपिया, सोफी चौधरी, रिया सेन और शमिता शेट्टी जैसी टोटल 14 एक्ट्रेसेस नजर आई थीं.
फिल्म हे बेबी का प्रोडक्शन निर्माण नाडियावाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट बैनर के मालिक साजिद नाडियावाला ने संभाला था. जबकि फिल्म का निर्देशन साजिद खान ने किया. Sacnilk के अनुसार, फिल्म हे बेबी का बजट 30 करोड़ रुपये था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 83.90 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -