फ्लॉप फिल्मों के बावजूद अक्षय कुमार का स्टारडम नहीं हुआ कम, करोड़ों में ले रहे फीस, दौलत इतनी है कि जानकर उड़ जाएंगे होश
अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में साल 1991 में आई फिल्म सौगंध से डेब्यू किया था. फिल्म खिलाड़ी ने उन्हें बॉलीवुड का सुपस्टार बना दिया था. इसके बाद एक्टर ने तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. हांलिंक कोविड के बाद से अक्षय कुमार के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं. एक्टर की कई फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप रही हैं लेकिन फिर भी खिलाड़ी कुमार की शानो-शौकत में कोई कमी नहीं आई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्षय कुमार पिछले कुछ सालों में तमाम फ्लॉप फिल्में देने के बावजूद बॉलीवुड के बैंकेबल एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. फोर्ब्स द्वारा पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता की वर्तमान में कुल नेटवर्थ लगभग 2,500 करोड़ रुपये होने का अनुमान है!
रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार अपनी हर फिल्म के लिए कथित तौर पर 60 से 140 करोड़ रुपये के बीच फीस वसूलते हैं.उनकी आखिरी रिलीज, ‘खेल खेल में’ के लिए, अक्की को कथित तौर पर लगभग 60 करोड़ रुपये की फीस दी गई थी.
फिल्म के अलावा अक्षय कुमार की ज्यादातर कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह प्रति पेड ब्रांड डील के लिए लगभग 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और अपने दो बच्चों के साथ जुहू में सी फेसिंग एक लग्जरी डुप्लेक्स में रहते हैं. हाउसिंग डॉट कॉम के अनुसार, उनके अल्ट्रा-लग्जरी घर की कीमत 60 करोड़ रुपये है.
इसके अलावा उनके पास कई प्रॉपर्टीज हैं, जिनमें खार वेस्ट में 7.8 करोड़ रुपये का 1 हजार 878 स्क्वायर फुट का अपार्टमेंट और गोवा में 5 करोड़ रुपये का पुर्तगाली स्टाइल का विला शामिल है.
खेल खेल में एक्टर कई शानदार कारों के मालिक भी हैं. उनके कार कलेक्शन में एक रोल्स रॉयस फैंटम VII (कीमत 8.99 - 10.48 करोड़ रुपये), एक बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी (कीमत 3.57 करोड़ रुपये), एक मर्सिडीज-बेंज, एक पोर्श, और होंडा सीआरवी शामिल हैं.
अक्षय कुमार के पास 260 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट भी है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की इस साल अब तक तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा और खेल खेल में तीनों ही बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई हैं.
वहीं अब अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ रिलीज होने वाली हैं. एक्टर के पास वेलकम टू द जंगल, हेरा फेरी 3, सिंघम अगेन, जॉली एलएलबी 3, सिंघम अगेन, सी. शंकरन नायर की बायोपिक भी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -