अक्षय कुमार से पहले ये सेलेब्स बन चुके हैं भगवान! नहीं आहत हुई थीं ऑडियंस की भावनाएं
अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 आ रही है. साल 2012 में जब फिल्म ओह माय गॉड आई थी. तब फिल्म को लेकर काफी बवाल हुआ था कि इससे कई लोगों को धार्मिक रूप से आहत हुआ है. अब अक्षय एक बार फिर से पार्ट 2 के साथ वापस आ रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म का टीजर सामने आते ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर रोक लगा दी. 11 अगस्त को फिल्म रिलीज हो रही है. वैसे ओह माय गॉड 2 से पहले भी कई स्टार्स भगवान का किरदार निभा चुके हैं. तब तो ऐसा कोई बवाल नहीं हुआ था. आइए देखें..
कुछ वक्त पहले ही प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष रिलीज हुई थी. इस फिल्म में प्रभास श्रीराम के किरदार में नजर आए थे. हालांकि फिल्म की क्रिएटिविटी को लेकर बवाल जरूर हुआ था.
ओह गॉड तुस्सी ग्रेट हो में सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा के साथ सोहेल खान नजर आए थे. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन श्वेत कपड़े पहने ईश्वर बने नजर आए थे.
रानी मुखर्जी की फिल्म थोड़ा प्यार छोड़ा मैजिक आई थी. फिल्म में रानी एक जादूगर परी की तरह दिखाई गई थीं.
सलमान खान की कैमियो वाली फिल्म हेलो में कैटरीना कैफ गॉड बनी नजर आई थीं. ये फिल्म चेतन भगत की वन नाइट एट द कॉल सेंटर पर आधारित थी.
अजय देवगन की फिल्म थैंक यू भी आई थी जिसमें वे यमराज की भूमिका में दिखाई दिए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -