एक्सप्लोरर
'ये किसी को सुहागरात मनाने नहीं देता', किस एक्टर के लिए अक्षय कुमार ने कही थी ये बात? दीपिका पादुकोण से है कनेक्शन
Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने कॉफी विद करण में एक बार एक एक्टर के बारे में कहा था कि वो किसी को सुहागारत मनाने नहीं देता. खिलाड़ी कुमार ने इसकी मजेदार वजह भी बताई थी.

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार अपने को-स्टार्स संग खूब मस्ती-मजाक करते रहते हैं. वहीं एक बार एक शो में अक्षय ने बीटाउन के एक हीरो के बारे में ऐसा कुछ कहा था कि हर कोई हैरान रह गया था. उन्होंने उस एक्टर के बारे में कहा था कि वो किसी को सुहागरात मनाने नहीं देता. चलिए जानते हैं आखिर अक्षय ने किसके लिए ये बात कही थी.
1/7

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार अपने को-स्टार्स संग खूब मस्ती-मजाक करते रहते हैं. वहीं एक बार एक शो में अक्षय ने बीटाउन के एक हीरो के बारे में ऐसा कुछ कहा था कि हर कोई हैरान रह गया था. उन्होंने उस एक्टर के बारे में कहा था कि वो किसी को सुहागरात मनाने नहीं देता. चलिए जानते हैं आखिर अक्षय ने किसके लिए ये बात कही थी.
2/7

दरअसल अक्षय कुमार करण जौहर के मोस्ट पॉपुलर शो कॉफी विद करण के सीजन 6 में रणवीर सिंह के साथ पहुंचे थे. उस दौरान उन्होंने रणवीर सिंह को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे.
3/7

अक्षय कुमार ने शो मे इस दौरान रणवीर सिंह की खिंचाई करते हुए कहा था कि वह न्यूलीमैरिड कपल को उनके हनीमून पर नहीं जाने देते और उन्हें अपनी शादी में उनके साथ नाचते रहने के लिए कहते हैं. कुमार ने सिंह के साथ रहने के लिए दीपिका पादुकोण को 'हैट्स ऑफ' कहा था.
4/7

अक्षय ने कहा था कि, रणवीर सिंह हर पार्टी में सबसे लास्ट में घर जाते हैं. इससे कई लोगों को परेशानी भी होती है.
5/7

अक्षय आगे रणवीर सिंह की टांग खींचते हुए कहते हैं, “उस आदमी की शादी ख़त्म हो गई, सुहागरात के लिए जाना चाहता है. तू जाएगा तो वो जायेंगे ना. ये सुहागरात नहीं मनाने देता लोगों को कहता है 'डांस करो.'
6/7

अक्षय कुमार आगे मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि जब रणवीर सिंह सुबह 5 बजे कार्यक्रम से बाहर निकलते हैं, तब तक वह जोड़ा कुछ भी करने के लिए काफी थक चुका होता है. ये कहकर अक्षय जोर से हंसते हैं और फिर आगे कहते हैं, "इस इंसान के साथ रहना मतलब... दीपिका पादुकोण को हैट्स ऑफ."
7/7

ये सुनकर रणवीर सिंह भी तपाक से बोल पड़ते हैं कि उन्हें पैसे खराब होते देखना अच्छा नहीं लगता. फिर चाहे शादी-ब्याह हो या मुंडन वे नाचने चले जाते हैं.
Published at : 21 Jan 2025 11:30 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
फ़ुटबॉल
Advertisement
