Akshay Kumar Bunglow List: मुंबई-गोवा से लेकर कनाडा मॉरिशस तक फैले हैं अक्षय कुमार के आलीशान बंगले, देखें खूबसूरत तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को साल 2020 में 'फोर्ब्स मैग्जीन' में दुनिया में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शामिल किया गया था. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्षय कुमार मंजे हुए एक्टर के साथ साथ शानदार बिजनेसमैन भी हैं. खिलाड़ी कुमार अच्छी तरह से इंस्वेस्टमेंट स्किल में भी माहिर हैं. ऐसे में वो ज्यादातर रियल स्टेट में खूब पैसा इन्वेस्ट करते हैं. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
अक्षय कुमार के भारत के साथ साथ विदेशों में भी आलीशान बंगले मौजूद हैं जहां वो अक्सर अपने परिवार के साथ गुड टाइम स्पेंड करते दिखाई देते हैं. आइए आपको दिखाते हैं वो सारे लग्जीरियस घर, जिनके मालिक अक्षय कुमार हैं जो किसी फाइव स्टार होटल जैसी सुख सुविधाओं से लैस हैं. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का मुंबई के जुहू में एक खूबसूरत घर है. वोग मैग्जीन की रिपोर्ट के अनुसार, यह एक समुद्र के सामने वाला डुप्लेक्स है, जिसमें एक लिविंग रूम, एक होम थियेटर, डाइनिंग एरिया और वाक इन क्लोजेट है. घर में शानदार बगीचे से लेकर तमाम तरह के एंटीम सामान मौजूद हैं. मुंबई में अक्षय कुमार इसी घर में अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
साल 2017 में ‘मुंबई मिरर’ की एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि, अक्षय के पास मुंबई के अंधेरी इलाके में चार घर हैं. इसमें से हर एक फ़्लैट 2,200 स्क्वायर फीट का है और ये सभी घर अंधेरी वेस्ट के लिंक रोड पर Transcon Triumph बिल्डिंग में 21वीं मंजल पर स्थित हैं. इन सभी घरों की कीमत लगभग 4.5 करोड़ रुपए है. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
अक्षय कुमार अपने टाइट शेड्यूल में से परिवार के जब भी टाइम निकालते हैं तो इस दौरान उनका गोवा में हॉलिडे होम काम आता है. ये घर अक्षय ने करीब एक दशक पहले खरीदा था। इस 5 करोड़ रुपए के पुर्तगाली-स्टाइल घर में एक स्विमिंग पूल भी है. इसके साथ ही ये समुद्री तट पर ही स्थित है. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
ये बात सभी जानते हैं कि, अक्षय कुमार कुछ समय के लिए कनाडा के नागरिक रहे हैं. हालांकि बहुत कम लोग जानते होंगे कि यहां उनकी करोड़ो की प्रॉपर्टी भी है. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
अक्षय कुमार ने कनाडा के टोरंटो में एक पूरी पहाड़ी खरीद ली है. जी हां, ‘डीएनए’ की एक रिपोर्ट की मानें, तो इसके अलावा एक्टर वहां कई अपार्टमेंट्स और मैपल लीफ-कैपिटल में एक आलीशान बंगले के भी मालिक हैं. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना को बीच बेहद पसंद हैं. डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार का मॉरिशस में भी शानदार बंगला है. यहां वो अक्सर अपने परिवार के साथ प्राइवेट जेट से पहुंच जाते हैं. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
फिलहाल, अक्षय कुमार को जब भी अपनी बिजी लाइफ से ब्रेक लेना होता है, तो उनके पास घरों के मामले में सुकून से रहने के लिए कई सारे ऑप्शंस मौजूद हैं. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -