Akshay और रवीना एक दूसरे से दिलो-जान से करते थे प्यार, सगाई भी हो गई थी, इस वजह से आ गई थी रिश्ते में दरार
रवीना टंडन और अक्षय कुमार का इश्क साल 1994 में आई फिल्म मोहरा के सेट पर परवान चढ़ा था. दोनों के बीच बातें हुईं, मुलाकातें हुई और फिर ये एक दूसरे से मोहब्बत करने लगे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउस वक्त फिल्मी गलियारों में रवीना और अक्षय के अफेयर की ही चर्चा होती थी. ये जोड़ी स्क्रीन पर भी कई फिल्मों में नजर आई. इनमें मोहरा, बारूद, खिलाड़ियों का खिलाड़ी और कीमत जैसी फिल्में शामिल हैं.
रवीना और अक्षय एक दूसरे की मोहब्बत में दीवाने थे और अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय और रवीना ने सगाई भी कर ली थी. हालांकि सगाई की बात कभी इन दोनों ने ही कबूल नहीं की थी. दोनों शादी की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन फिर ऐसा कुछ हुआ था कि इनकी राहें जुदा हो गई थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय और रवीना का इश्क तीन साल तक चला. इसी दौरान रवीना को पता चला था कि अक्षय उन्हें धोखा दे रहे हैं. दरअसल अक्षय का इसी समय शिल्पा शेट्टी से भी अफेयर चल रहा था.
बताया ये भी जाता है कि फिल्म खिलाड़ियों के खिलाड़ी के दौरान अक्षय की रेखा से नजदीकियां बढ़ गई थीं. ये रवीना को गवारा नहीं हुआ. और यहीं से इनके रिश्ते में दरार आ गई थी.
अक्षय और रवीना की शादी का इंतजार कर रहे फैंस इनके ब्रेकअप से बेहद दुखी हुए थे.
ब्रेकअप के बाद रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू में अक्षय पर कई आरोप लगाए थे. वहीं उन्होंने खुलासा किया था कि अक्षय की वजह से अपने टॉप पर चल रहे करियर तक से समझौता करने का मन बना लिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स में रवीना के एक इंटरव्यू के हवाले से कहा गया कि अक्षय ने एक्ट्रेस से वादा किया था कि जिस दिन वो फिल्में करना छोड़ देंगी, उस दिन वो उनसे शादी कर लेंगे. अक्षय की इस शर्त को रवीना खुशी के साथ मानने को तैयार हो गई थीं. हालांकि अक्षय और रवीना एक ना हो सके.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -