‘ये किसी को सुहागरात नहीं मनाने देता’, जब रणवीर सिंह को लेकर अक्षय कुमार ने किया था चौंकाने वाला खुलासा
दरअसल एक बार अक्षय कुमार और रणवीर सिंह एक साथ करण जौहर के चैट शो ‘काफी विद करण’ में पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों करण के साथ काफी मस्ती करते हुए नजर आए थे. इसके साथ ही अक्षय कुमार रणवीर सिंह का एक बड़ा सीक्रेट सभी के साथ शेयर किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्षय ने बताया था कि, रणवीर सिंह वो इंसान है. जो हर पार्टी से सबसे आखिरी में घर जाते हैं. इससे कई लोग परेशान भी हो जाते हैं.
अक्षय ने रणवीर सिंह की टांग खिंचाई करते हुए कहा था कि, ‘अगर ये किसी शादी में चला जाए तो वहां से वापिस आने वाला आखिरी इंसान होता है. आदमी की शादी खत्म हो गई है, उसको सुहागरात के लिए जाना है.”
एक्टर ने आगे कहा था कि, इसे समझ नहीं आता कि जब ये घर जाएगा तभी तो लोग जापाएंगे ना. रणवीर ऐसा है जो किसी नए कपल को सुहागरात नहीं मनाने देता.’
वहीं अक्षय की इस बात पर रणवीर कहते हैं कि, “उन्हें पैसे वेस्ट होते देखना अच्छा नहीं लगता. फिर चाहे वो शादी हो, बर्थडे हो या फिर बच्चे का मुंडन हो, वो उसमें नाचने पहुंच जाते हैं.”
रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को आखिरी बार आलिया भट्ट के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था.
वहीं अब एक्टर के पास कई प्रोजेक्टस पाइपलाइन में है. जिसमें डॉन 3 और सिंघम अगेन जैसे बड़ी फिल्में शामिल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -