‘ये तुम्हारे साथ आखिरी फिल्म है’…जब करीना पर भड़क गए थे अक्षय कुमार, क्यों एक्टर ने कही ये बात ?
ये उस दौरान का वाक्या है. जब अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्म ‘गुड न्यूज’ का प्रमोशन करने के लिए द कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी दौरान करीना कपूर ने शो में कुछ ऐसा कर दिया था कि अक्षय कुमार काफी खफा हो गए और उन्होंने करीना से कह दिया कि ये तुम्हारी मेरी आखिरी फिल्म है.
दरअसल शो में करीना ने कपिल शर्मा के साथ काफी मस्ती की थी. इसी बीच उन्होंने अक्षय को खुद के पास से हटाकर कपिल शर्मा को बैठा लिया. ये बात एक्टर को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने करीना को धमकी दे डाली कि ये तुम्हारी मेरी आखिरी फिल्म है.
अक्षय यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे करीना कपूर से ये भी कहा कि अब तुम कपिल शर्मा के साथ ही फिल्में करना. अब आप सोच रहे हैं कि अक्षय और करीना के बीच सच में अनबन हो गई है, तो घबराइए नहीं ये सब अक्षय ने सिर्फ मजाक में कहा था.
इसके बाद शो में ये सभी मिलकर काफी मस्ती करते हुए भी नजर आए थे. बता दें कि ‘गुड न्यूज’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन किया था.
वहीं अब ‘खेल खेल में’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू, वाणी कपूर और पंजाबी एक्टर एमी विर्क नजर आ रहे हैं.
बात करें करीना कपूर की तो एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म ‘द क्रू’ में नजर आई थी. अब जल्दी ही वो 'द बकिंघम मर्डर्स' में नजर आने वाली हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -