Flop Star Kids: मां-बाप हिट...लेकिन बच्चे फ्लॉप, स्टार किड होने के बावजूद बुरी तरह पिटे ये सितारे
तुषार कपूर - एक्टर जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर की शुरुआत अच्छी रही लेकिन वो भी दर्शकों पर अपना जादू नहीं चला पाए. अब वो सिर्फ गोलमाल सीरीज का ही हिस्सा हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइमरान खान - आमिर खान के भांजे इमरान खान ने फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. लोगों ने उनकी इस फिल्म को पसंद किया, लेकिन इसके बाद वो किसी फिल्म में दर्शकों को इंप्रैस नहीं कर पाए.
अक्षय खन्ना - विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना की शुरुआत बॉलीवुड में अच्छी रही, लेकिन कुछ सालों में ही उनका कॅरियर डूबने लगा. फिर धीरे-धीरे उन्हें काम मिलना भी बंद हो गया.
जैकी भगनानी - वासु भगनानी के बेटे जैकी भगनानी ने कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन वो अपने आप को इंडस्ट्री में सफल नहीं कर पाए. आज वो एक्टिंग से दूर प्रोड्यूसर के रूप में काम कर रहे हैं.
अरबाज खान - सलमान खान को बॉलीवुड का दबंग कहा जाता है कि लेकिन उनके छोटे भाई अरबाज खान कई फिल्मों में नजर आने के बाद बी फ्लॅाप साबित हुए. अब वो बतौर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर यहां काम कर रहे हैं.
उदय चोपड़ा – एक्टर उदय चोपड़ा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. ‘धूम’ जैसी सुपहिट फिल्म में नजर आने के बाद भी उदय एक्टिंग में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और आज वो फिल्मों से दूर हैं.
सोहेल खान- इस लिस्ट में सलमान खान के छोटे भाई सोहेल का नाम भी शामिल है. सोहेल ने भी कई फिल्मों में काम किया है लेकिन वो भी फैंस को अपने काम से ज्यादा खुश नहीं कर पाए. यही वजह है कि इन दिनों वो फिल्मों से दूरी बनाए हुए है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -