Alanna Pandey Wedding: Shah Rukh Khan से Rekha तक, अलाना पांडे की शादी में लगा सितारों का मेला, देखिए अनदेखी तस्वीरें
शादी की खूबसूरत तस्वीरों पर हर कोई अपना दिल हारता नजर आ रहा है सफेद लिबास में अलाना पांडे दुल्हनिया बनी दिखाई दे रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअलाना पांडे की मां डियाने पांडे ने शादी की कई खूबसूरत और अनदेखी तस्वीरें दर्शकों के साथ साझा की है. जिसमें शाहरुख खान भी नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान अलाना पांडे को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
तो वहीं दूसरी तस्वीर में डियाने पांडे को शाहरुख खान के साथ चिट चैट करते हुए देखा जा सकता है.
अलाना की शादी में सितारों का मेला लगा नज़र आया था. शादी में खास मेहमान बनकर बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा भी पहुंची थी.
बॉबी देओल ने भी अलाना पांडे की शादी में शिरकत की थी. इस दौरान एक्टर हैवी बीयर्ड ऑफ ब्लैक सूट में नजर आए थे.
डियाने पांडे की फैमिली फ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी भी इस वेडिंग फंक्शन में खास मेहमान बनकर पहुंची थी.
जैकी दादा ने स्टड लुक में अलाना पांडे की शादी में एंट्री कर रंगीन महफिल जमाई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -