Alaya F से यूजर ने पूछा क्या आपने करवाई है कॉस्मेटिक सर्जरी? एक्ट्रेस ने इस अंदाज में दिया जवाब
एक्ट्रेस अलाया एफ का कहना है कि उनके अंदर कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने की हिम्मत नहीं है और वो कभी ऐसा नहीं करवाएंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग राउंड के दौरान, अलाया एफ के एक फैन ने उन्हें 'खूबसूरत' कहकर बधाई दी और पूछा कि क्या उनकी कॉस्मेटिक सर्जरी हुई है.
इंस्टाग्राम पर एक फैन ने अलाया से पूछा, 'तुम बहुत खूबसूरत हो. क्या आपकी कॉस्मेटिक सर्जरी हुई है?” जिस पर अलाया ने जवाब दिया, धन्यवाद और नहीं मैंने नहीं किया. मैंने इसके बारे में सोचा है लेकिन मुझे एहसास हुआ कि मुझमें इसे करने की हिम्मत नहीं है. इसके अलावा, मुझे लगता है कि अगर मैं नहीं करती तो मैं जीवन में बाद में खुद को धन्यवाद दूंगी.
वहीं अलाया ने अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स को लेकर कहा, “मेरी सभी फिल्मों की शूटिंग और पूरी हो चुकी है. मैं उन्हें बाहर आना पसंद करूंगी लेकिन मुझे लगता है कि समय बेहतर होने पर सब कुछ सामने आता है.''
उन्होंने कहा, ''बहुत सारी रिलीज़ हैं और हर चीज़ को बाहर आने के लिए अपना सही समय स्लॉट खोजना होगा. मैं जिन लोगों के साथ काम कर रही हूं, वे अद्भुत हैं, वे जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं. यह ऐसी चीज है जिसके बारे में मैं तनाव में नहीं हूं. इतने लंबे समय के बाद लोग मुझे परदे पर देखने के लिए उत्साहित हैं.
अलाया ने 2020 में अपनी फिल्म जवानी जानेमन के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था.
फिल्म में सैफ अली खान और तब्बू ने भी अभिनय किया. अलाया 2018 की ब्लॉकबस्टर कन्नड़ थ्रिलर यू टर्न के आगामी हिंदी रीमेक में अगला अभिनय करेंगी.
फिल्म को 2018 में तेलुगु में भी बनाया गया था, जिसमें सामंथा रूथ प्रभु मुख्य भूमिका में थे. फिल्म का बंगाली, मलयालम और तमिल संस्करण भी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -