IN Pics: दिवाली से पहले Richa Chadha और Ali Fazal ने की जमकर पार्टी, जया बच्चन संग करते दिखे मस्ती
Ali Fazal Richa Chadha Photos: अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) बी टाउन की सबसे फेवरेट कपल में से एक है. हाल ही में दोनों शादी के बंधन में बंधे है और आज शादी के बाद अपनी पहली दिवाली सेलिब्रेट करने वाले हैं. वहीं बीते दिन न्यूली वेड्स कपल अबू जानी की दिवाली पार्टी में पहुंचा था. जिसकी कई तस्वीरें अली ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऋचा ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो अली और अबू के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.
वहीं तस्वीरों को शेयर करते हुए अली ने लिखा कि, अबू संदीप - ऐसा प्यार हमें कम ही देखने को मिलता है.. मुझे बहुत खुशी है कि आपने हमें चुना और हमने आपको.. ये सिलसिला लंबा चलेगा अब, आपको हमें झेलना पड़ेगा जिंदगी भर. हम निभाने वालों में से हैं.
वहीं एक तस्वीर में ऋचा जया बच्चन और स्वरा भास्कर के साथ पोज दे रही है. इसके लिए उन्होंने लिखा कि, जयाजी, आप सबसे प्यारी हैं..आपके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद. स्वरा वी लव यू आप जानते हैं...
वहीं इससे पहले अली ने ऋचा के साथ मेहंदी फंक्शन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. जिसमें उन्होंने लिखा था कि, वाइब थी यार @therichachadha !! मेहंदी सुखाई है मैंने तुम्हारी फुक फुक के..उसपर हैप्पी बर्थडे तो गा देती..
अली की इन तस्वीरों को फैन्स का बेशुमार प्यार मिला है. तस्वीरों को लाखों लाइक्स और कमेंट मिल चुके हैं.
बता दें कि अली और ऋचा ने 4 अक्टूबर को शादी की थी. दोनों की शादी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थीं.
तस्वीरों में अली और ऋचा नवाबी लुक में नजर आए थे. उन्होंने शादी के लिए सेम कलर के कपड़े चुने थे. जिसमें कपल काफी जच भी रहा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -