Ali Fazal Richa Chadha Love Story: फिल्मी है रिचा चड्ढा और अली फजल की लव स्टोरी...किसने किया था प्रपोज, सुनकर हैरान रह जाएंगे
बॉलीवुड के चर्चित कपल्स में शुमार ऋचा चड्ढा और अली फजल की लव स्टोरी उनकी सक्सेस स्टोरी जितनी ही दिलचस्प और फिल्मी है. ये दोनों ही एक्टर ना सिर्फ अपने हटकर किरदारों और उम्दा एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं बल्कि इनकी लव स्टोरी की शुरुआत भी एक दिलचस्प मोड़ पर हुई थी. दोनों की मुलाकात फिल्म फुकरे के सेट पर 2012 में पहली बार हुई थी और वहीं से इश्क की ये अनोखी कहानी शुरू हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म फुकरे में अली एक शांत स्वभाव के कॉलेज गोइंग बॉय के किरदार में थे तो ऋचा भोली पंजाबन नाम की गैंगस्टर लेडी के किरदार में थीं. आप सुनकर चौंक जाएंगे कि आखिर इस कपल में किसने दूसरे को प्रपोज किया था. दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान खुद ऋचा ने इसे लेकर खुलासा किया था.
ऋचा चड्ढा ने बताया था कि मैं अली को पसंद करती थी और मैंने ही अली को पहले प्रपोज किया था. रिचा ने बताया कि मेरे प्रपोजल पर अली ने हां करने के लिए तीन महीनों का वक्त लगाया था. आखिरकार तीन महीनों के बाद जाकर अली अपने प्यार का इजहार करते हुए ऋचा को आई लव यू कहा था.
दोनों ने ही लंबे वक्त तक अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखा था. दोनों एक दूसरे को काफी वक्त देते रहे और ये रिलेशनशिप ना सिर्फ मजबूत होता गया बल्कि शादी के खूबसूरत मोड़ तक पहुंच गया. पांच साल तक दोनों ने अपने इस रिलेशन के बारे में किसी से जिक्र नहीं किया था.
लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट करने और अपने प्यार को पुख्ता करने के बाद ऋचा ने अपने रिलेशनशिप को ओपन करने का फैसला लिया और अली ने भी इससे सहमति जताई. इसके बाद दोनों विक्टोरिया और अब्दुल फिल्म के प्रीमियर पर वेनिस में एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आए थे.
इसके बाद अली ने मालदीव ट्रिप पर ऋचा से शादी के लिए पूछा था और रिचा ने भी इसके लिए फटाफट हां कर दी थी. हालांकि फिल्मी अंदाज में घुटनों पर बैठकर प्रपोज करने के बजाय अली ने ऋचा से सीधे शादी के लिए पूछा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -