एक्सप्लोरर
पाकिस्तानी एक्टर जिसने Shah Rukh Khan को दे दिया था ज्ञान, बॉलीवुड फिल्मों में किया है काम, पहचाना क्या?
Ali Zafar Birthday Special: पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने कई हिंदी फिल्में की हैं. उनमें से कई हिट भी रहीं और हिंदी गाने भी इस एक्ट ने खूब गाए हैं. अली जफर से जुड़े कुछ किस्से आज भी चर्चा में हैं.
![Ali Zafar Birthday Special: पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने कई हिंदी फिल्में की हैं. उनमें से कई हिट भी रहीं और हिंदी गाने भी इस एक्ट ने खूब गाए हैं. अली जफर से जुड़े कुछ किस्से आज भी चर्चा में हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/17/aa39817417811d302ba219710744735f1715967121017950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पाकिस्तानी एक्टर ने शाहरुख खान के लिए कही थी कुछ बातें
1/7
!['चश्मेबद्दूर', 'किल दिल', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'टोटल सियापा' और 'डियर जिंदगी' जैसी लगभग 9-10 फिल्मों में काम करने वाले पाकिस्तानी एक्टर अली जफर की फैन फॉलोविंग भारत में भी है. इन्होंने कई फिल्मों में गाने भी गाए जो हिट हुए.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
'चश्मेबद्दूर', 'किल दिल', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'टोटल सियापा' और 'डियर जिंदगी' जैसी लगभग 9-10 फिल्मों में काम करने वाले पाकिस्तानी एक्टर अली जफर की फैन फॉलोविंग भारत में भी है. इन्होंने कई फिल्मों में गाने भी गाए जो हिट हुए.
2/7
![शाहरुख खान के एक बयान पर अली जफर ने हाल ही में कमेंट किया था जिसको लेकर शाहरुख के फैंस ने उन्हें घेर लिया था. दरअसल, शाहरुख खान ने एक इवेंट में सक्सेस के मायने बताए थे जिसमें उन्होंने कहा था कि जब आप बिना आराम किए कड़ी मेहनत करते हैं तो सफलता आपको जरूर मिलती है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
शाहरुख खान के एक बयान पर अली जफर ने हाल ही में कमेंट किया था जिसको लेकर शाहरुख के फैंस ने उन्हें घेर लिया था. दरअसल, शाहरुख खान ने एक इवेंट में सक्सेस के मायने बताए थे जिसमें उन्होंने कहा था कि जब आप बिना आराम किए कड़ी मेहनत करते हैं तो सफलता आपको जरूर मिलती है.
3/7
![उस वीडियो पर अली जफर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, 'मैं शाहरुख खान सर की इज्जत करता हूं. लेकिन उनकी कुछ बातों से मैं सहमत नहीं हूं. पहली वजह ये है कि सक्सेस के मायने सभी के लिए एक नहीं होती है. हर किसी के लिए ये अलग-अलग होती है. किसी के लिए परिवार और दोस्तों के साथ रहना भी सक्सेस कहलाता है.'](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
उस वीडियो पर अली जफर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, 'मैं शाहरुख खान सर की इज्जत करता हूं. लेकिन उनकी कुछ बातों से मैं सहमत नहीं हूं. पहली वजह ये है कि सक्सेस के मायने सभी के लिए एक नहीं होती है. हर किसी के लिए ये अलग-अलग होती है. किसी के लिए परिवार और दोस्तों के साथ रहना भी सक्सेस कहलाता है.'
4/7
![अली ने इसी में आगे लिखा, 'दूसरा ये कि पर्सनली वो परिवार के साथ बिना टेंशन के रहते हैं. हो सकता है किसी दूसरे आदमी के लिए सक्सेस का मतलब ही कुछ और होता है.' पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने कहा कि आज के बच्चों के लिए मटीरियलिस्टिक होना ही सफलता कहलाता है. हालांकि, अली की इन बातों का जवाब शाहरुख के फैंस ने सोशल मीडिया पर दिया.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
अली ने इसी में आगे लिखा, 'दूसरा ये कि पर्सनली वो परिवार के साथ बिना टेंशन के रहते हैं. हो सकता है किसी दूसरे आदमी के लिए सक्सेस का मतलब ही कुछ और होता है.' पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने कहा कि आज के बच्चों के लिए मटीरियलिस्टिक होना ही सफलता कहलाता है. हालांकि, अली की इन बातों का जवाब शाहरुख के फैंस ने सोशल मीडिया पर दिया.
5/7
![अली जफर का साफतौर पर कहना था कि बेशक कड़ी मेहनत से सफलता मिलती है लेकिन इसके मायने हर किसी के लिए अलग-अलग होते हैं. अली फजल पाकिस्तानी और हिंदी सिनेमा के सफल एक्टर्स में से एक रहे हैं. अभी भी अली पाकिस्तानी फिल्मों में एक्टिव हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
अली जफर का साफतौर पर कहना था कि बेशक कड़ी मेहनत से सफलता मिलती है लेकिन इसके मायने हर किसी के लिए अलग-अलग होते हैं. अली फजल पाकिस्तानी और हिंदी सिनेमा के सफल एक्टर्स में से एक रहे हैं. अभी भी अली पाकिस्तानी फिल्मों में एक्टिव हैं.
6/7
![अली फजल फिल्मों की शूटिंग के दौरान काफी समय भारत में रहे हैं और उन्हें यहां से भी काफी लगाव है. अली फजल को इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन फॉलोवर्स हैं और एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
अली फजल फिल्मों की शूटिंग के दौरान काफी समय भारत में रहे हैं और उन्हें यहां से भी काफी लगाव है. अली फजल को इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन फॉलोवर्स हैं और एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
7/7
![18 मई 1980 को पाकिस्तान के लाहौर में अली जफर का जन्म हुआ. साल 2009 में अली ने आयशा फाजली से शादी की और इनसे इन्हें एक बेटी अलेजा जफर है. अली जफर पाकिस्तानी फिल्मों के बेहतरीन एक्टर हैं और बॉलीवुड में शाहरुख खान, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, गोविंदा, रणवीर सिंह और तापसी पन्नू जैसे सितारों के साथ काम कर चुके हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
18 मई 1980 को पाकिस्तान के लाहौर में अली जफर का जन्म हुआ. साल 2009 में अली ने आयशा फाजली से शादी की और इनसे इन्हें एक बेटी अलेजा जफर है. अली जफर पाकिस्तानी फिल्मों के बेहतरीन एक्टर हैं और बॉलीवुड में शाहरुख खान, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, गोविंदा, रणवीर सिंह और तापसी पन्नू जैसे सितारों के साथ काम कर चुके हैं.
Published at : 18 May 2024 09:24 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion