एक्सप्लोरर
Alia Bhatt Birthday: मां सोनी राजदान से लेकर ननद रिद्धिमा और करीना कपूर तक, आलिया भट्ट के बर्थडे पर फैमिली ने यूं लुटाया एक्ट्रेस पर प्यार
Alia Bhatt Birthday:बॉलीवुड की गंगूबाई यानि आलिया भट्ट आज अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर फैंस के साथ-साथ एक्ट्रेस की मां सोनी राजदान और करीना कपूर ने उनको खास अंदाज में बधाई दी.
![Alia Bhatt Birthday:बॉलीवुड की गंगूबाई यानि आलिया भट्ट आज अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर फैंस के साथ-साथ एक्ट्रेस की मां सोनी राजदान और करीना कपूर ने उनको खास अंदाज में बधाई दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/15/9809d77dd0700ed2b25c3fd859a1f2201710504045959276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आलिया भट्ट के बर्थडे पर सिर्फ एक्ट्रेस की मां सोनी राजदान ही नहीं बल्कि उनकी सास और ननद ने भी एक्ट्रेस पर खूब प्यार लुटाया है. नीचे देखिए किसने एक्ट्रेस के लिए क्या पोस्ट किया...
1/6
![सोनी राजदान ने अपनी लाडली बेटी आलिया भट्ट को बेहद ही क्यूट अंदाज में बर्थडे विश किया है. उन्होंने आलिया की कुछ अनदेखी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. जो अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/15/7660c9f7f872ff0067a3ef310680b8b0944b9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनी राजदान ने अपनी लाडली बेटी आलिया भट्ट को बेहद ही क्यूट अंदाज में बर्थडे विश किया है. उन्होंने आलिया की कुछ अनदेखी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. जो अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
2/6
![सोनी राजदान ने आलिया की ये अनदेखी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें फैंस को आलिया के बचपन से लेकर शादी तक की तस्वीरें देखने को मिली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/15/b1735aad195de723dfa9523f3abf5559c28f3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनी राजदान ने आलिया की ये अनदेखी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें फैंस को आलिया के बचपन से लेकर शादी तक की तस्वीरें देखने को मिली.
3/6
![आलिया की इन क्यूट तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनी ने कैप्शन में अपनी लाडली के लिए स्पेशल विश भी लिखी. उन्होंने लिखा, मैं इसे कितना प्यार करती हूं..चलो बताती हूं, अगर मैंने किया और गिनती हो गई, तो पेज से चले जाना, तो मैं आसान शब्दों में कहती हूं, मेरी डार्लिंग हैप्पी बर्थडे, मैं आपको इतना प्यार करती हूं जितना आप सोच भी नहीं सकती हो'.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/15/44bb61683f2f565a05f5a3184f385cbcb5a89.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आलिया की इन क्यूट तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनी ने कैप्शन में अपनी लाडली के लिए स्पेशल विश भी लिखी. उन्होंने लिखा, मैं इसे कितना प्यार करती हूं..चलो बताती हूं, अगर मैंने किया और गिनती हो गई, तो पेज से चले जाना, तो मैं आसान शब्दों में कहती हूं, मेरी डार्लिंग हैप्पी बर्थडे, मैं आपको इतना प्यार करती हूं जितना आप सोच भी नहीं सकती हो'.
4/6
![एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी अपनी भाभी आलिया के साथ मेकअप रूम की ये तस्वीर शेयर की. जिसके साथ उन्होंने लिखा हर किसी के दिल की रानी आलिया हैप्पी बर्थडे...बहुत सारा प्यार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/15/8266e4bfeda1bd42d8f9794eb4ea0a13d1286.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी अपनी भाभी आलिया के साथ मेकअप रूम की ये तस्वीर शेयर की. जिसके साथ उन्होंने लिखा हर किसी के दिल की रानी आलिया हैप्पी बर्थडे...बहुत सारा प्यार
5/6
![वहीं आलिया की ननद और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने भी आलिया की ये खूबसूरत फोटो अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की. जिसके साथ उन्होंने लिखा, हैप्पी बर्थडे डियर आलू...हमेशा चमकती रहो.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/15/59b2900aa03cb2182a51cdb520b535b6754f9.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं आलिया की ननद और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने भी आलिया की ये खूबसूरत फोटो अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की. जिसके साथ उन्होंने लिखा, हैप्पी बर्थडे डियर आलू...हमेशा चमकती रहो.
6/6
![वहीं आलिया भट्ट की सास यानि नीत कपूर भी अपनी बहू आलिया पर प्यार लुटाती हुई दिखाई दी. आलिया की गॉर्जियस फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा, हैप्पी बर्थडे हमारी सनशाइन..थैंक्यू हमारी होने के लिए, बहुत सारा प्यार..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/15/75c168b671d4ce827fca23907d85f1147c716.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं आलिया भट्ट की सास यानि नीत कपूर भी अपनी बहू आलिया पर प्यार लुटाती हुई दिखाई दी. आलिया की गॉर्जियस फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा, हैप्पी बर्थडे हमारी सनशाइन..थैंक्यू हमारी होने के लिए, बहुत सारा प्यार..
Published at : 15 Mar 2024 05:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)