एक्सप्लोरर
नज़र ना लगे! काला टीका लगाकर मेट गाला के रेड कार्पेट पर पहुंचीं थीं आलिया भट्ट, तस्वीरों ने खोली पोल
Met Gala 2024 : फैशन के सबसे चर्चित इवेंट मेट गाला 2024 का आगाज हो चुका है. दुनियाभर के सितारें इस इवेंट में अपने स्टाइलिश अंदाज को दिखाते हैं. इस बार फिर से आलिया ने इस इवेंट को अटेंड किया.
![Met Gala 2024 : फैशन के सबसे चर्चित इवेंट मेट गाला 2024 का आगाज हो चुका है. दुनियाभर के सितारें इस इवेंट में अपने स्टाइलिश अंदाज को दिखाते हैं. इस बार फिर से आलिया ने इस इवेंट को अटेंड किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/64d7f9f945fea6c7a427bec76f1ce22b1715167831262895_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस बार मेट गाला की फ्लोरल थीम थी, जिसके चलते आलिया भट्ट ने उसी तरह का आउटफिट पहना. इस बार भी आलिया ने अपने आउटफिट और लुक से सभी को इंप्रेस किया. एक्ट्रेस अपने फ्लोरल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगी रही थीं.
1/8
![इस साल मेट गाला की थीम गार्डन ऑफ टाइम है. आलिया भट्ट ने इवेंट के रेड कार्पेट पर साड़ी पहन अपना जलवा बिखेरा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/209609f8b21738ba16a1903b06651de1273ca.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस साल मेट गाला की थीम गार्डन ऑफ टाइम है. आलिया भट्ट ने इवेंट के रेड कार्पेट पर साड़ी पहन अपना जलवा बिखेरा.
2/8
![आलिया भट्ट ने इस इवेंट के लिए भारत के मशूहर डिजाइनर सब्यासांची मुखर्जी का तैयार किया हुआ आउटफिट पहना था. उनकी साड़ी इतनी खूबसूरत थी कि हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/06818b5feed12e6aab182da15029f17c8fb5a.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आलिया भट्ट ने इस इवेंट के लिए भारत के मशूहर डिजाइनर सब्यासांची मुखर्जी का तैयार किया हुआ आउटफिट पहना था. उनकी साड़ी इतनी खूबसूरत थी कि हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है.
3/8
![इस साड़ी में आलिया भट्ट भी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. ऐसे में उनकी खूबसूरती को किसी नजर ना लगे इसलिए उन्होंने इसका भी जुगाड़ किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/3cdc5c961e8412e8caa63a2cad258ff075daf.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस साड़ी में आलिया भट्ट भी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. ऐसे में उनकी खूबसूरती को किसी नजर ना लगे इसलिए उन्होंने इसका भी जुगाड़ किया.
4/8
![नजर से बचने के लिए आलिया रेड कार्पेट पर नजर का काला टीका लगाकर पहुंची थी. जी हां, इसका सबूत सोशल मीडिया पर सामने आई एक तस्वीर में भी देखने को मिला है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/49eb338c56d625e09db956e3c90bc809355ce.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नजर से बचने के लिए आलिया रेड कार्पेट पर नजर का काला टीका लगाकर पहुंची थी. जी हां, इसका सबूत सोशल मीडिया पर सामने आई एक तस्वीर में भी देखने को मिला है.
5/8
![आलिया भट्ट की एक तस्वीर सामने आई हैं, जिसमें उनका नजर का टीका साफ नजर आ रहा है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस के कान के पीछे काला टीका लगा हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/dfef8525b06a3285c48dcafda7bde3d585337.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आलिया भट्ट की एक तस्वीर सामने आई हैं, जिसमें उनका नजर का टीका साफ नजर आ रहा है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस के कान के पीछे काला टीका लगा हुआ है.
6/8
![फैंस ने आलिया के इस नजर के टीके को नोटिस किया. इसके बाद से ही इंटरनेट पर इसकी चर्चा होनी शुरू. इस तस्वीर को देखकर तो सबको यकीन हो गया है कि आलिया विदेश में नजर से बचने के लिए काला टीका लगाकर पहुंची थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/731067ae3b03e1ea143c28855a4c043e36a61.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फैंस ने आलिया के इस नजर के टीके को नोटिस किया. इसके बाद से ही इंटरनेट पर इसकी चर्चा होनी शुरू. इस तस्वीर को देखकर तो सबको यकीन हो गया है कि आलिया विदेश में नजर से बचने के लिए काला टीका लगाकर पहुंची थी.
7/8
![बात करें आलिया के आउटफिट की तो ये भी उनकी तरह बेहद खूबसूरत था. इसे बनाने में बेहद मेहनत भी की गई है. आलिया की साड़ी में हैंडवर्क हुआ है जिसे फुलों से सजी 23 फुट की ट्रेन के साथ बनाया गया है. उनकी साड़ी में रेशम के फ्लॉस, ग्लास बीडिंग और सेमी प्रीशियस स्टोन्स का यूज किया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/39a84e91629f1f8bd95ce595bb46a5632f665.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बात करें आलिया के आउटफिट की तो ये भी उनकी तरह बेहद खूबसूरत था. इसे बनाने में बेहद मेहनत भी की गई है. आलिया की साड़ी में हैंडवर्क हुआ है जिसे फुलों से सजी 23 फुट की ट्रेन के साथ बनाया गया है. उनकी साड़ी में रेशम के फ्लॉस, ग्लास बीडिंग और सेमी प्रीशियस स्टोन्स का यूज किया गया है.
8/8
![इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने सब्यसांची की ही ज्वैलरी पहनी है. आलिया की साड़ी को बनाने में 1965 घंटे लगे और इसे 163 कारीगरों की टीम ने मिलकर बनाया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/9544c6d69bc94a8756a15944a7f04e6a87d16.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने सब्यसांची की ही ज्वैलरी पहनी है. आलिया की साड़ी को बनाने में 1965 घंटे लगे और इसे 163 कारीगरों की टीम ने मिलकर बनाया.
Published at : 08 May 2024 06:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)