आलिया भट्ट से तमन्ना भाटिया तक, ब्रालेट-ब्लेजर कॉम्बो में बॉस लेडी बनीं बी-टाउन की ये डीवाज
साड़ी को बेहद खूबसूरती से पहनने के लिए जानी जाने वाली कृति सेनन उतनी ही खूबसूरती से स्किम्पी वन-पीस पहनती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में इस डीवा को डिजाइनर प्रियंका खन्ना के डिजाइन किए हुए ब्रालेट ब्लेजर कॉम्बो के साथ कैमल-कलर डेनिम में स्पॉट किया गया.
आलिया भट्ट ने हाल ही में सब्यसाची के स्ट्रक्चर्ड बेज पैंटसूट में कुछ फोटोज पोस्ट करके इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
आलिया के इस आउटफिट पर बेहतरीन कढ़ाई के साथ-साथ पिंक कलर के फूल बने हुए थे, जो कि आउटफिट को फ्रेश लुक दे रहे हैं..
तमन्ना भाटिया अपनी फिल्म 'अरनमनई 4' के प्रमोशन के दौरान सिंपल सारोंग स्कर्ट में नजर आईं. इस लुक को उन्होंने ब्राउन ब्रालेट और मैचिंग ब्लेजर के साथ पेयर किया था.
कस्टम-मेड हाउस ऑफ मसाबा आउटफिट में सिर से पैर तक सजीं तमन्ना बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं.
मलाइका एक ऐसी बी-टाउन ब्यूटी हैं जो घर पर भी फैशन स्टेटमेंट बना सकती हैं, उनकी लेटेस्ट पोस्ट इस बात की गवाह है.
मलाइका ने आइवरी कलर के ब्रालेट ब्लेजर कॉम्बो को रिलैक्स्ड-फिट हाई-वेस्ट ट्राउजर के साथ पेयर किया. इस लुक में वे काफी स्टनिंग दिख रही थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -