एक्सप्लोरर
सलमान संग फिल्म हुई बंद तो इस एक्ट्रेस ने खुद को कर लिया था कमरे में बंद, आज करोड़ों में वसूलती है फीस
Guess Who: इस एक्ट्रेस ने सुपरहिट फिल्म के साथ डेब्यू किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं जब इस अदाकारा को सलमान खान संग फिल्म नहीं मिली तो इन्होंने खुद को कमरे में लॉक कर लिया था.
![Guess Who: इस एक्ट्रेस ने सुपरहिट फिल्म के साथ डेब्यू किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं जब इस अदाकारा को सलमान खान संग फिल्म नहीं मिली तो इन्होंने खुद को कमरे में लॉक कर लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/374ea6b656e231dbe8f4f8a879e5d9501728378665566209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये एक्ट्रेस आज बॉलीवुड की मोस्ट सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक हैं. इस हसीना ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. वहीं इन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के लिए कई अवॉर्ड भी जीते हैं. लेकिन, सभी अभिनेताओं की तरह, बॉलीवुड में भारी सफलता के बावजूद, जब कोई फिल्म बीच में ही बंद हो जाती है या शुरू होने से पहले ही बंद कर दी जाती है, तो इस अभिनेत्री को भी काफी दुख पहुंचता है. यहां तक कि इन्होंने एक सुपरस्टार संग मिली फिल्म के बंद होने पर खुद को कमरे में बंद कर लिया था.
1/9
![ये अभिनेत्री कोई और नहीं आलिया भट्ट हैं. कुछ साल पहले, आलिया भट्ट और सलमान खान संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड मैग्नम ओपस इंशाल्लाह में नजर आने वाले थे. इस फिल्म में आलिया भट्ट और सलमान खान पहली बार किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम करते नजर आते लेकिन इंशाअल्लाह को अचानक बंद कर दिया गया, जिससे फैंस का दिल टूट गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/e62fb409f8e1b78ea2f35c2c3b4066d4bedbf.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये अभिनेत्री कोई और नहीं आलिया भट्ट हैं. कुछ साल पहले, आलिया भट्ट और सलमान खान संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड मैग्नम ओपस इंशाल्लाह में नजर आने वाले थे. इस फिल्म में आलिया भट्ट और सलमान खान पहली बार किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम करते नजर आते लेकिन इंशाअल्लाह को अचानक बंद कर दिया गया, जिससे फैंस का दिल टूट गया था.
2/9
![फिल्म के बंद होने से केवल फैंस ही निराश नहीं हुए थे. जब इंशाअल्लाह बंद हो गई तो आलिया भट्ट पर गहरा असर पड़ा और उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म में अभिनय करने का मौका खो दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/0a43b5891c58ab3124252b4b041841da89fb2.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म के बंद होने से केवल फैंस ही निराश नहीं हुए थे. जब इंशाअल्लाह बंद हो गई तो आलिया भट्ट पर गहरा असर पड़ा और उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म में अभिनय करने का मौका खो दिया था.
3/9
![द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली ने खुलासा किया है कि जब इंशाअल्लाह के कैंसिल होने की खबर मिली तो आलिया भट्ट काफी इमोशनल हो गई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/3d5b12582533188d709b4a7b2301c2f47b7e1.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली ने खुलासा किया है कि जब इंशाअल्लाह के कैंसिल होने की खबर मिली तो आलिया भट्ट काफी इमोशनल हो गई थीं.
4/9
![संजय लीला भंसाली के हवाले से कहा गया,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/677897783139408b9b637c7a77374ad679ae2.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजय लीला भंसाली के हवाले से कहा गया, "मैं उनके साथ इंशाअल्लाह कर रहा था। फिर यह अचानक बंद हो गई. वह टूट गईं, फूट-फूट कर रोईं, चिल्लाईं और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. फिर मैंने एक हफ्ते के बाद उन्हें फोन किया और मैंने कहा कि आप गंगूबाई का किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'लॉस एंजिल्स से, जहां मुझे यह किरदार निभाना था (इंशाअल्लाह में), मैं कमाठीपुरा आई हूं, मैं यह किरदार कैसे करूंगी? '
5/9
![संजय ने आगे बताया कि मैंने आलिया से कहा, 'क्या तुम्हें मुझ पर भरोसा है, और क्या तुम मुझे जानते हो?' फिर मैं आपके अंदर की उस मजबूत महिला का पता लगाऊंगा क्योंकि मैं इसे आपकी आंखों में देख सकता हूं कि आप जो चीजें करते हैं उसके प्रति आप कितने आश्वस्त हैं, मैं आपके व्यक्तित्व को समझ गया हूं.''](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/04399cb3dffb26394e1639f98486e2711546a.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजय ने आगे बताया कि मैंने आलिया से कहा, 'क्या तुम्हें मुझ पर भरोसा है, और क्या तुम मुझे जानते हो?' फिर मैं आपके अंदर की उस मजबूत महिला का पता लगाऊंगा क्योंकि मैं इसे आपकी आंखों में देख सकता हूं कि आप जो चीजें करते हैं उसके प्रति आप कितने आश्वस्त हैं, मैं आपके व्यक्तित्व को समझ गया हूं.''
6/9
![बता दें कि गंगूबाई काठियावाड़ी 2022 में रिलीज़ हुई और ये फिल्म एक बड़ी कमर्शियल हिट रही थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर 209 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी और आलिया भट्ट को सुपरस्टार बना दिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/093ed209864497b2638ceafdca2722ae9aea6.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि गंगूबाई काठियावाड़ी 2022 में रिलीज़ हुई और ये फिल्म एक बड़ी कमर्शियल हिट रही थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर 209 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी और आलिया भट्ट को सुपरस्टार बना दिया
7/9
![अब, आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली लव एंड वॉर पर फिर से कोलैबोरेट के लिए तैयार हैं, जिसमें रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी हैं. ये एपिक लव ट्रायंगल मार्च 2026 में रिलीज़ होने की उम्मीद है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/eb9ed57c853aec7c2fd9d19a7c8b596eb7351.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब, आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली लव एंड वॉर पर फिर से कोलैबोरेट के लिए तैयार हैं, जिसमें रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी हैं. ये एपिक लव ट्रायंगल मार्च 2026 में रिलीज़ होने की उम्मीद है.
8/9
![वहीं आलिया की फीस की बात करें तो एक्ट्रेस अपनी एक फिल्म से 15 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/3bb7870fd04a9a4ed9b3d8a2bcf123d70e306.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं आलिया की फीस की बात करें तो एक्ट्रेस अपनी एक फिल्म से 15 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
9/9
![आलिया की कुल नेटवर्थ 550 करोड़ रुपये से ज्यादा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/2694a7991d57ca19ffef7c897c8e9d9b14df4.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आलिया की कुल नेटवर्थ 550 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
Published at : 08 Oct 2024 02:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)