एक्सप्लोरर
Diwali पर पत्नी आलिया भट्ट संग कोजी हुए रणबीर कपूर, कपल ने Kiss करते हुए शेयर की तस्वीरें
Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Diwali: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों बी टाउन के सबसे चर्चित कपल में से एक हैं, लोगों को हर इवेंट पर कपल की फोटोज़ का बहुत इंतजार रहता है.
![Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Diwali: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों बी टाउन के सबसे चर्चित कपल में से एक हैं, लोगों को हर इवेंट पर कपल की फोटोज़ का बहुत इंतजार रहता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/12/290c9354f6f0349725792a83d40fa4ee1699799018814357_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आलिया भट्ट रणबीर कपूर की दिवाली की तस्वीरें
1/6
![हाल ही में रणबीर और आलिया, करीना कपूर खान की दिवाली पार्टी में स्पॉट हुए. जहां एक्ट्रेस रेड कलर की लहंगा-चोली ड्रेस में गजब ढा रही थीं. वहीं ब्लैक एंड व्हाइट कुर्ते पायजामे में रणबीर भी काफी हैंडसम लग रहे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/12/cf55a4175c563e59252599571c1d3372116b7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही में रणबीर और आलिया, करीना कपूर खान की दिवाली पार्टी में स्पॉट हुए. जहां एक्ट्रेस रेड कलर की लहंगा-चोली ड्रेस में गजब ढा रही थीं. वहीं ब्लैक एंड व्हाइट कुर्ते पायजामे में रणबीर भी काफी हैंडसम लग रहे थे.
2/6
![अब इसी लुक में आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर पार्टी की इंसाइड तस्वीरें शेयर की हैं और अपने फैंस को दिवाली विश किया है. आप देख सकते हैं कि इस तस्वीर में रणबीर किस तरह आलिया पर प्यार लुटा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/12/d88fca5e9b9d6dd91f259e4d0c23b5b9d1b88.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब इसी लुक में आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर पार्टी की इंसाइड तस्वीरें शेयर की हैं और अपने फैंस को दिवाली विश किया है. आप देख सकते हैं कि इस तस्वीर में रणबीर किस तरह आलिया पर प्यार लुटा रहे हैं.
3/6
![आलिया ने इंस्टाग्राम पर बेटी राहा के दुपट्टे की भी तस्वीर शेयर की है. राहा की ये पहली दिवाली है इसलिए जाहिर है आउटफिट भी खास होना चाहिए. बेटी के दुपट्टे से अंदाज़ा लग रहा है कि राहा की ड्रेस लाइट पिंक कलर की है और दुपट्टे पर राहा का ना लिखा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/12/2574f8e71546577d6f2a930fea7856a7962f4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आलिया ने इंस्टाग्राम पर बेटी राहा के दुपट्टे की भी तस्वीर शेयर की है. राहा की ये पहली दिवाली है इसलिए जाहिर है आउटफिट भी खास होना चाहिए. बेटी के दुपट्टे से अंदाज़ा लग रहा है कि राहा की ड्रेस लाइट पिंक कलर की है और दुपट्टे पर राहा का ना लिखा है.
4/6
![एक्ट्रेस की इस पिक्चर गैलरी में आलिया भट्ट के साथ उनकी बहन शाहीन भट्ट भी नज़र आ रही हैं. दोनों बहनें कैमरे की तरफ देख प्यार से हंस रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/12/71afa118371ee1c961f6c4906ded0fdabde09.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस की इस पिक्चर गैलरी में आलिया भट्ट के साथ उनकी बहन शाहीन भट्ट भी नज़र आ रही हैं. दोनों बहनें कैमरे की तरफ देख प्यार से हंस रही हैं.
5/6
![आलिया भट्ट की ये तस्वीर उनके घर की है जहां आप दिवाली पर घर के बालकनी एरिया में लाइटिंग लगी हुई देख सकते हैं. हालांकि एक्ट्रेस की इन तस्वीरों में अभी उनकी सासू मां मिसिंग हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/12/937975b8fdf7383960f881c19dfad5eeba63b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आलिया भट्ट की ये तस्वीर उनके घर की है जहां आप दिवाली पर घर के बालकनी एरिया में लाइटिंग लगी हुई देख सकते हैं. हालांकि एक्ट्रेस की इन तस्वीरों में अभी उनकी सासू मां मिसिंग हैं.
6/6
![वर्क फ्रंट की बात करें रणबीर कपूर जल्द ही एनिमल में नज़र आने वाले हैं. वहीं आलिया लास्ट रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नज़र आई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/12/fc9591d3a1364f56df86652eeb859b5d15fcb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वर्क फ्रंट की बात करें रणबीर कपूर जल्द ही एनिमल में नज़र आने वाले हैं. वहीं आलिया लास्ट रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नज़र आई थीं.
Published at : 12 Nov 2023 08:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)