'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के प्रमोशन पर निकले Alia Bhatt- Ranveer Singh, कूल अंदाज में स्पॉट हुए स्टार्स
करण जौहर की मोस्ट अवेटेड डायरेक्शन फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर काफी बज है. फिल्म की लीड स्टार कास्ट आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने इसका जमकर प्रमोशन भी शुरू कर दिया है. वहीं फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों स्टार्स को आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया . दोनों बड़ोदरा के लिए रवाना हुए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएयरपोर्ट पर आलिया भट्ट एयरपोर्ट पर अपने कैजुअल आउफिट में सिपंल लेकिन बेहद प्यारी लग रही थीं.
आलिया भट्ट ने व्हाइट शर्ट और मैचिंग स्नीकर्स के साथ डेनिम पेयर की थी.
आलिया भट्ट ने मिनिमल मेकअप किया था और अपने बालों की टाइट पोनी बनाई हुई थी. उन्होंने एक शानदार ब्लैक बैग के साथ अपने लुक को कंपलीट किया था.
इस दौरान आलिया ने पैप्स के लिए जमकर तस्वीरें भी क्लिक कराईं.
आलिया भट्ट ने इस दौरान एयरपोर्ट में एंट्री करने से पहले पैप्स को बाय भी कहा.
इस दौरान रणवीर सिंह अपनी लेम्बोर्गिनी उरुस में एयरपोर्ट पहुंचे थे.
रणवीर का एयरपोर्ट पर काफी स्टाइलिश अवतार नजर आया. उन्होंने ब्लैक डेनिम, ट्रेंडी हाफ जैकेट, टी-शर्ट और स्टाइलिश स्नीकर्स कैरी किये थे.
रणवीर सिंह ने अपने स्टाइलिश लुक में पैपराज़ी के लिए जमकर पोज़ दिए.वे सुपरकूल लग रहे थे.
बता दें कि रणवीर और आलिया इससे पहले गली बॉय में भी साथ नजर आ चुके हैं. वहीं इस जोड़ी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -