पर्दे पर इन हसीनाओं ने माफिया क्वीन बनकर भी जीता दिल, Alia Bhatt से लेकर Shraddha Kapoor तक का नाम है लिस्ट में शामिल
आलिया भट्ट ने बायोपिक 'गंगूबाई काठियावाड़' में शानदार परफॉर्मेंस दी है. कमाठीपुरा की फेमस माफिया रानी गंगूबाई का किरदार निभाकर आलिया कैरेक्टर में गहराई लेकर आईं. उनका कैरेक्टर इतना बेहतरीन था कि नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वीन से इंस्पायरड यह फिल्म गंगूबाई की एक पीड़िता से शोषण के खिलाफ एक शक्तिशाली ताकत बनने के सफर को दिखाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appईशा तलवार ने 'सास बहू और फ्लेमिंगो' सीरीज में अपनी सास के साथ नशीली दवाओं का गिरोह चलाने वाली उग्र बहू बिजली के किरदार से दर्शकों को हैरान कर दिया. इस अनोखे किरदार ने ईशा को चुनौती दी, क्योंकि बिजली न सिर्फ ड्रग माफिया का हिस्सा है बल्कि LGBTQ समुदाय को भी लीड करती है.
'सास बहू और फ्लेमिंगो' में ईशा तलवार ने ड्रग माफिया की दुनिया में एक बदमाश बहू की भूमिका निभाई, लेकिन वह राधिका मदान थीं जो एक कहानी में एक अनोखा मोड़ लेकर आईं. राधिका ने शांता नाम की बेटी का किरदार निभाया है. उनकी एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आई है.
2010 की फिल्म 'फंस गए रे ओबामा' में नेहा धूपिया ने एक ऐसी भूमिका निभाई जिसने स्टीरियोटाइप्स को तोड़ा. उन्होंने मुन्नी मैडम का किरदार निभाया, जो मर्दों के लिए गहरी दुश्मनी रखने वाली एक खूंखार गैंगस्टर थी. इस रोल के चलते उनकी तुलना भारतीय सिनेमा के कुख्यात गब्बर सिंह से की जाने लग. मुन्नी मैडम का नेहा का किरदार सशक्त और निडर था. उनका किरदार बेहद निर्मम था और वह अपने एक्टिंग के करिश्मे से स्क्रीन पर छाई रहीं.
श्रद्धा कपूर को 'हसीना: द क्वीन ऑफ मुंबई' में गजब के ट्रांसफॉर्मेशन में देखा गया. हसीना पारकर का किरदार निभाते हुए, जिन्हें अक्सर 'नागपाड़ा की गॉडमदर' या आपा कहा जाता है, श्रद्धा ने खलनायिका के किरदार को बखूबी निभाया. उनके गैंगस्टर लुक और परफॉर्मेंस ने खूब तालियां बटोरी.
कृतिका कामरा सीरीज 'बंबई मेरी जान' में एक मशहूर गैंगस्टर की बहन का रोल निभा रही हैं. वह हबीबा का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं, जो गैंगस्टार दारा इस्माइल की बहन है. यह हुसैन जैदी की फिक्शनल बुक 'डोंगरी टू दुबई' से लिया गया रूपांतरण है. कृतिका को पहले कभी न देखे गए अवतार में देखा गया है.
फुकरे में ऋचा चड्ढा भोली पंजाबन की भूमिका निभा रही हैं, जो एक तेज दिमाग और शॉर्ट टेंपर वाली दिल्ली की गैंगस्टर है. भोली पंजाबन का उनका किरदार ऋचा के निडर नजरिए और उनकी खुद के कैरेक्टर को दिखाता है. जिससे यह एक यादगार भूमिका बन गई है. अफवाह यह है कि भोली पंजाबन का किरदार रियल लाइफ गैंगस्टर सोनू पंजाबन से इंस्पायरड था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -