Alia से लेकर Deepika तक...ये बॉलीवुड स्टार्स इंडिया में कमाते तो करोड़ों हैं लेकिन नहीं है यहां वोट देने का अधिकार
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री देश और दुनिया के कई ऐसे कलाकार हैं जो यहां अपना न सिर्फ करियर बना चुके हैं, बल्कि लोगों के दिलों पर राज़ भी करते हैं, आज हम आपको उन बॉलीवुड स्टार्स के नाम बताने जा रहे हैं, जो इंडिया में करोड़ो कमाते तो हैं, लेकिन यहां उन्हें वोट देने का अधिकार नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का जन्म डेनमार्क में हुआ था इसलिए उनके पास उस देश की नागरिकता है.
आलिया का जन्म लंदन में हुआ था. उनकी मां सोनी राजदान के पास ब्रिटिश नागरिकता है. उसी तरह आलिया के पास भी ब्रिटिश पासपोर्ट है. आलिया भट्ट बॉलीवुड में करोड़ों रुपए कमाती तो है लेकिन उन्हें देश की किसी चुनाव प्रणाली में हिस्सा लेने का अधिकार नहीं है.
बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय का जन्म इंडिया में हुआ है लेकिन उनके पास कनाडियन नागरिकता है और वो इंडिया में वोट भी नहीं डाल सकते हैं.
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के पास श्रीलंका की नागरिकता है. यही नहीं, उन्होंने 2006 में मिस यूनिवर्स के लिए श्रीलंका को रिप्रेजेंट भी किया था. जैकलीन भी इंडिया में वोट नही ड़ाल सकती हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना का जन्म 1983 में हांग-कांग में हुआ था. उनके पेरेंट्स ब्रिटिश नागरिक हैं, जबकि पिता कश्मीरी मूल के हैं. कैटरीना के पास ब्रिटिश की नागरिकता है.
बॉलीवुड अभिनेत्री हेलन का जन्म 1938 में यांगून, म्यांमार में हुआ था. उन्होंने 1958 में फिल्म हावड़ा ब्रिज से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. भले ही उन्होंने बॉलीवुड में नाम कमाया है, लेकिन यहां की नागरिकता उन्हें प्राप्त नहीं है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -