Alia Bhatt से Disha Patani तक, इंसानों से ज्यादा आलीशान जिंदगी जीते हैं इन हसीनाओं के पालतू जानवर, फॉलोवर्स जानकर रह जाएंगे दंग
प्रियंका चोपड़ा – इस लिस्ट का पहला नाम प्रियंका चोपड़ा है. जिनके पास चिहुआहुआ मिक्स ब्रीड का एक डॉग है. इसका नाम एक्ट्रेस ने डायना चोपड़ा जोनास रखा है. बता दें कि डायना का खुद का एक इंस्टाग्राम पेज है. जहां 1.5 लाख लोग उन्हें फॉलो करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनन्या पांडे - अनन्या के पास एस्ट्रो और फज नाम के दो डॉग्स हैं. जिनके साथ कई बार एक्ट्रेस क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आती हैं.
श्रद्धा कपूर - श्रद्धा कपूर भी एनीमल लवर हैं. उनके पास शायलो नाम का एक डॉगी है. जिसे वो बेहद प्यार करती हैं. इसके साथ एक्ट्रेस कई बार तस्वीरें भी शेयर कर चुकी हैं.
दिशा पटानी – बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेस दिशा पटानी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उनके पास बेला और गोकू नाम के दो कुत्ते हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस के पास दो बिल्लियां जैस्मीन और कीटी भी हैं. जिनका एक इंस्टाग्राम पेज भी है. इसपर उन्हें 21 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं..
आलिया भट्ट - आलिया भट्ट ने खुद को अपने 24वें बर्थडे पर एडवर्ड नाम की एक बिल्ली गिफ्ट की थी. एक्ट्रेस की तरह उनकी बिल्ली भी काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं. जिसकी तस्वीरें आप आलिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -