आपकी फेवरेट हसीनाओं की क्यूटनेस वाली ये तस्वीरें देखीं क्या, यकीनन पलभर में आप भी हार बैठेंगे दिल
इस लिस्ट में नेशनल क्रश का टैग हासिल करने वाली ये क्यूट बच्ची सबसे पहली आती है. अगर आपने नहीं पहचाना तो बता दें कि ये श्रद्धा कपूर है. जो आज भी अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीतती रहती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये वो हसीना है जो हर फिल्म में लीक से हटकर किरदार निभाती हैं और लोग उनकी एक्टिंग के मुरीद बन चुके हैं. दरअसल ये बच्ची आज की टॉप एक्ट्रेस कैटरीना कैफ हैं. बचपन में भी एक्ट्रेस काफी क्यूट दिखती थी.
इस तस्वीर में अपनी मासूमियत से सभी का दिल जीतने वाली ये दो सुपरस्टार बहने हैं. जी हां अगर आपने नहीं पहचाना तो बता दें कि ये बड़ी बच्ची 90s की सुपरस्टार करिश्मा कपूर हैं और उनके साथ उनकी स्टार बहन बेबो यानि करीना कपूर हैं.
पायलट की ड्रेस में अपनी क्यूटनेस से इंटरनेट का पारा बढ़ाने वाली ये बच्ची अनन्या पांडे हैं. जो अब स्टार किड नहीं बल्कि बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कहलाती हैं.
इस तस्वीर में चुपचाप और मासूम बनकर बैठने वाली इस बच्ची को आप पहचान पाए. अगर नहीं तो बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि सुपर टैलेंटिड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हैं. जिन्होंने कम वक्त में ही बॉलीवुड पर धाक जमा ली है.
इस बच्ची को तो आपने पहचान ही लिया होगा. क्योंकि ये ना सिर्फ बचपन में बल्कि आज 31 साल की उम्र में भी अपनी क्यूटनेस से लोगों के दिलों पर छाई रहती हैं. अगर नहीं पहचाना तो बता दें कि ये नन्ही परी राहा कपूर की क्यूट सी मॉम आलिया भट्ट हैं.
इनकी पहचान तो इनका ये डिंपल ही है. अगर आप नहीं जान पाए तो बता दें कि ये डिंपल गर्ल यानि दीपिका पादुकोण हैं. जो आज की तरह बचपन में भी अपनी खूबसूरत स्माइल से सभी के दिलों पर छाई रहती थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -