Alia Bhatt Pics: फैशन शो में खाली ट्रांसपेरेंट हैंडबैग लेकर पहुंचीं आलिया भट्ट, यूजर्स बोले- क्या ये पानी की बोतल है?
आलिया भट्ट हाल ही में दक्षिण कोरिया के सियोल में आयोजित गुच्ची क्रूज शो में हिस्सा लेने पहुंची थीं. शो के दौरान आलिया वेस्टर्न लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. एक्ट्रेस ने अब ब्लैक ड्रैस में कुछ खूबसूरत तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की हैं. जिसमें उनका बैग को लेकर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतस्वीरों में दिख रहा आलिया भट्ट का हैंडबैग काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आने के बाद कई यूजर्स ने बैग को लेकर सवाल किए. जिनको आलिया भट्ट ने हाजिरजवाबी के साथ हैंडल किया.
एक यूजर ने आलिया की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, भाई पर्स कम से कम कुछ चीजें रखने के लिए होता है.. दूसरे ने हैरानी जताते हुए कहा, 'खाली बैग नहीं तो क्या ये पानी की बोतल है?
इसके अलावा कई यूजर्स ने कमेंट्स में लिखा कि, ‘आलिया हाथ में हैंडबैग तो लिए हैं लेकिन वो खाली है.’ जिसपर अब आलिया ने यूजर्स को उन्हीं के अंदाज में जवाब भी दिए हैं. आलिया ने चुटकी लेते हुए लिखा कि, ‘हां जी बैग बिल्कुल खाली ही था.’
वहीं इनके अलावा कुछ दूसरे यूजर ने आलिया की खूबसूरती की तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘आलिया हर दिन खूबसूरत होती जा रही हैं. गुच्ची के लिए भारत की ब्रैंड एंबेसडर हो सकती हैं.’
दरअसल, आलिया अपने सियोल विजिट के दौरान काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज में दिखती रही हैं. इससे पहले वो एयरपोर्ट पर डेनिम लुक में बेहद खूबसूरत दिखाई दीं.
आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखाई देने वाली हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह, जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी दिखाई देंगे. फिल्म जुलाई में रिलीज होने जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -