नूतन-काजोल के अलावा बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के नाम हैं सबसे ज्यादा फिल्मफेयर जीतने का रिकॉर्ड, एक बेटी की है मां
बता दें कि बेस्ट एक्ट्रेस के लिए सबसे ज्यादा बार फिल्मफेयर पुरस्कार जीतने वाली एकट्रेस कोई और नहीं आलिया भट्ट हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआलिया भट्ट को उनके अब तक के करियर में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए एक या दो बार नहीं बल्कि पांच बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
उन्हें अपना पहला फिल्मफेयर पुरस्कार 2016 में आई फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए मिला था. इसके दो साल बाद, आलिया को 2018 की फिल्म ‘राज़ी’ के लिए ब्लैक लेडी स्टैच्यू दिया गया.
आलिया भट्ट ने अगले साल 2019 में आई अपनी फिल्म ‘गली बॉय’ के लिए भी फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था.फिल्म निर्माता महेश भट्ट और अभिनेत्री सोनी राजदान की बेटी, आलिया ने 2022 की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अपना चौथा फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था.
फिल्म निर्माता महेश भट्ट और अभिनेत्री सोनी राजदान की बेटी, आलिया ने 2022 की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अपना चौथा फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था.
साल 2023 में एक बार फिर आलिया भट्ट ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया. वहीं साल 2014 की फिल्म ‘हाईवे’ के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.
आलिया के अलावा पांच बार बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुरस्कार नूतन और काजोल अपने नाम कर चुकी हैं.वहीं इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी कि आलिया जल्द ही नूतन और काजोल को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए सबसे ज्यादा फिल्मफेयर पुरस्कार जीतने वाली अकेली एक्ट्रेस बन जाएंगीं
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही अब ‘जिगरा’ में दिखाई देंगी. इस फिल्म का निर्देशन वासन बाला ने किया है, जो इससे पहले मर्द को दर्द नहीं होता और मोनिका, ओ माय डार्लिंग जैसी फिल्में बना चुके हैं. ये फिल्म इस साल 27 सितंबर को रिलीज होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -