क्या अनु मलिक ने बर्बाद कर दिया था 90's की इस फेमस सिंगर का करियर? हर जगह से छिन गया था काम, जानें कौन हैं वो?
'काटे नहीं कटते ये दिन ये रात' और 'मेड इन इंडिया' जैसे सुपरहिट गाने तो आपने सुने ही होंगे. इन गानों को गाने वाली सिंगर का नाम अलीशा चिनॉय है जिन्होंने 80's और 90's में कई हिट गाने गाए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App90's के अंत में अलीशा चिनॉय ने गाने कम कर दिए और इसके पीछे की वजह अलीशा ने खुद एक इंटरव्यू में बताई थी. उन्होंने बताया था कि किसी ने उनके करियर को बिगाड़ने की कोशिश की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1996 में अलीशा चिनॉय ने अनु मलिक पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. उन्होंने बताया इस मुद्दे पर लंबी बात-चीत की और बताया कि जब उन्होंने आरोप लगाया तो अनु मलिक ने अलीशा का करियर खत्म करने की पूरी कोशिश की.
इस विवाद के बाद अनु मलिक और अलीशा चिनॉय के बीच रिश्ते काफी बिगड़ गए थे. अनु मलि की छवि भी काफी खराब हो गई थी. हालांकि, इसी विवाद के करीब 6 सालों के बाद शाहिद कपूर फिल्म इश्क विश्क में दोनों साथ आए और अनु मलिक के म्यूजिक डायरेक्शन में अलीशा ने गाने गाए.
उस विवाद के बाद से अलीशा का फिल्मों में गाना काफी कम दिया है. अलीशा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने नये-नये प्रोजेक्ट्स पर वो बात करती रहती हैं. अलीशा अब लगभग 60 साल की हो गई हैं और उम्र के इस पड़ाव पर भी वो काफी खूबसूरत नजर आती हैं.
18 मार्च 1965 को अलीशा चिनॉय का जन्म अहमदाबाद में हुआ था और वो गुजराती परिवार से बिलॉन्ग करती हैं. अलीशा ने साल 1986 में राजेश झावेरी के साथ शादी की थी, हालांकि उनसे वो साल 1994 में तलाक ले चुकी हैं.
अलीशा चिनॉय ने 'तेरे इश्क में नाचेंगे', 'नो एंट्री', 'दिल तू ही बता', 'मेड इन इंडिया', 'कजरा रे', 'बेबो मैं बेबो', 'तिनका तिनका', 'तेरा होने लगा हूं', 'काटे नहीं कटते' जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -