ट्रेन में दे बैठे एक-दूसरे को दिल, फिर घरवालों की वॉर्निंग को अनदेखा कर रचाई बिजनेसमैन से शादी, दिलचस्प है Alka Yagnik की लव स्टोरी
बॉलीवुड इंडस्ट्री को पॉपुलर सिंगर अलका याग्निक ने एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं. सिंगर जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रहती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअलका याग्निक ने अपनी सुरीली आवाज में 16 से अधिक भाषाओं में लगभग 2000 गाने रिकॉर्ड किए हैं .अलका याग्निक भारतीय सिनेमा की सबसे शानदार फीमेल सिंगर्स में से एक हैं और उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर में बड़ी संख्या में गाने गाए हैं. उनके ज्यादातर ट्रैक इंडस्ट्री में बहुत हिट रहे हैं.
सिंगिंग के अलावा अलका याग्निक ने टेलीविजन पर कई रियलिटी शो, सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स, इंडियन आइडल, सुपरस्टार सिंगर समेत कई शोज को भी जज किया है. हालांकि, ज्यादातर लोग उनके करियर के बारे में जानते हैं, लेकिन सिंगर के बारे में कुछ ऐसे दिलचस्प किस्से हैं जो अभी भी ज्यादातर फैंस को पता नहीं है.
20 मार्च 1966 को कोलकाता में एक गुजराती परिवार में जन्मीं अलका याग्निक धर्मेंद्र शंकर और शुभा की बेटी हैं. अलका याग्निक की मां सुभा भारतीय शास्त्रीय संगीत की गायिका थीं और उन्होंने अलका को बहुत कम उम्र में संगीत सीखने में मदद की थी. अलका ने अपनी मां के नक्शेकदम पर चलते हुए संगीत में रुचि दिखाई और वह अपनी मां को अपना पहला गुरु मानती हैं, जिन्होंने चार साल की उम्र में गाना शुरू किया था.
सिंगर अलका याग्निक की लव स्टोरी काफी इंट्रेस्टिंग है. सिंगर की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है. पहली बार अलका नीरज से ट्रेन में मिली थीं. हालांकि अलका और नीरज के अलग फील्ड से होने की वजह से उनके घर वालों ने उन्हें वॉर्निंग भी दी थी. लेकिन इसके बावजूद अलका ने साल 1989 में नीरज कपूर से शादी रचा ली थी. शादी के कुछ साल बाद ही कपल लॉन्ग डिस्टेंस में रहने के लिए मजबूर हो गए थे. कपल के बीच की अंडरस्टैंडिंग इतनी अच्छी थी कि आज तक उनका रिश्ता मजबूत बना हुआ है.
बता दें कि छह साल की छोटी उम्र में साल 1972 में, उन्होंने आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो), कलकत्ता के लिए गाना शुरू किया. जब अलका 10 साल की हुईं तो उनकी मां उन्हें चाइल्ड सिंगर के तौर पर मुंबई ले आईं. जब राज कपूर ने अलका की आवाज सुनी, तो वे शॉक्ड रह गए और उन्हें पॉपुलर संगीत निर्देशक लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के पास भेज दिया.
वहां अलका ने अपनी मधुर गायकी से लक्ष्मीकांत को इंप्रेस कर लिया था और उन्होंने उन्हें दो ऑप्शन दिए थे. सबसे पहले तुरंत एक डबिंग कलाकार के रूप में शुरुआत करना या बाद में एक सिंगर के रूप में काम करना. जिसमें से उनकी मां ने अपनी बेटी के लिए दूसरा ऑप्शन चुना था और तब से एक सिंगर के रूप में अलका का सफर बुलंदियों को छूता गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -