Kissa: टीवी के इस सितारे को हेमा मालिनी पर चिल्लाना पड़ा था काफी भारी, आज भी एक्टर को मिलती है लोगों से नफरत
हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘बागबान’ पेरेंट्स और बच्चों के रिश्तों पर बनी एक बेहद भावुक कर देने वाली फिल्म है. जिसमें टीवी एक्टर अमन वर्मा हेमा मालिनी के बड़े बेटे के रोल में नजर आए थे. इस किरदार को एक्टर ने बड़ी शिद्दत से निभाया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल फिल्म में अमन वर्मा ने एक नालायक बेटे का रोल निभाया था. जो अपनी मां हेमा मालिनी से बहुत ही बदतमीजी से बात करता है. लेकिन अमन नहीं जानते थे कि इस रोल की वजह से उन्हें अपनी सारी लाइफ परेशानी झेलनी पड़ेगी.
एक इंटरव्यू में अमन वर्मा ने इसपर बात करते हुए कहा कि, इस फिल्म को करने के बाद मेरी जिंदगी बदल गई थी. जब भी मैं पब्लिक में निकलता था तो लोग मुझे अपने बुजुर्ग पेरेंट्स पर चिल्लाने के लिए बहुत डांट लगाते थे.
अमन ने ये भी कहा कि, 'मैं इस फिल्म से पहले सुपरहिट शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी और खुल जा सिम सिम में काम कर चुका था. लेकिन दर्शक सिर्फ मेरी फिल्म ‘बागबान’ के बारे में ही बात करते हैं और पूछते हैं कि अमन जी आप इतनी नालायक औलाद कैसे हो सकते हो..'
इस दौरान अमन ने बाताया कि, 'जब भी मैं हेमा जी पर चिल्लाने वाला सीन करता था, तो शूट पूरा होने के बाद उनके पास जाता था और उनसे माफी मांगता. लेकिन वो जानती थीं कि ये मेरा काम है.'
बता दें कि अमन वर्मा ने सालों तक टीवी की दुनिया पर राज किया था. लेकिन फिर उनमें घमंड आ गया और उनका करियर बर्बाद हो गया. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने ही बिग बॉस शो में किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -