अनंत-राधिका की शादी से पहले अंबानी परिवार ने किया सामूहिक विवाह का आयोजन, शादी के बंधन में बंधे कई जोड़े
अंबानी परिवार ने गरीब परिवार के लोगों के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस कार्यक्रम के दौरान अंबानी का पूरा परिवार इसमें शामिल हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत 4.30 बजे से हुई थी.
ठाणे के रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
अंबानी परिवार द्वारा आयोजित इस समारोह में तकरीबन 800 लोग शामिल हुए थे.
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अंबानी परिवार ने शादी के सीजन में देश भर में ऐसी सैकड़ों शादियां करवाने का संकल्प लिया.
इस समारोह में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी खुद भी मौजूद रहे थे.
खास कार्यक्रम के लिए नीता अंबानी सुर्ख लाल रंग की साड़ी में पहुंचीं थीं. उन्होंने साड़ी की मैचिंग का पर्स भी कैरी किया था. साड़ी के साथ नीता अंबानी ने बालों का बन बनाकर गजरा भी लगाया था.
समारोह में शामिल हुए जोड़ों को नीता अंबानी ने अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं.अंबानी परिवार ने हर जोड़े को मंगलसूत्र, शादी की अंगूठियां और नाक की नथ समेत सोने की ज्वैलरी दी.
इस दौरान नई दुल्हनों को पायल और बिछिया भी दी गई है. प्रत्येक दुल्हन को उसके 'स्त्रीधन' के रूप में 1.01 लाख रुपये का चेक भी दिया गया.
हर जोड़े को एक साल के लिए पर्याप्त किराने और घरेलू सामान भी गिफ्ट में दिए गए. इसमें 36 जरूरी सामान जैसे बर्तन, गैस स्टोव, मिक्सर, पंखा आदि साथ ही एक गद्दा और तकिया भी शामिल हैं.
समारोह के बाद सभी लोगों के लिए एक भव्य डिनर का भी आयोजन किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -