एक्सप्लोरर
'ऋतिक पर किसी को भरोसा नहीं था..' हर कोई था 'कहो ना प्यार है' के खिलाफ! Ameesha Patel ने बताई वजह
Hrithik Roshan Proved His Ability In Front Of SRK-Aamir Khan: अमीषा पटेल ने हाल ही में बताया कि जब फिल्म 'कहो ना प्यार है' रिलीज होने वाली थी तब कई लोग थे जिन्हें ऋतिक और अमीषा की काबिलियत पर शक था.
![Hrithik Roshan Proved His Ability In Front Of SRK-Aamir Khan: अमीषा पटेल ने हाल ही में बताया कि जब फिल्म 'कहो ना प्यार है' रिलीज होने वाली थी तब कई लोग थे जिन्हें ऋतिक और अमीषा की काबिलियत पर शक था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/20/30e9a6139ba9bb89b6432e0e023c6e421692501685319711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस अमीषा पटेल
1/7
![ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल ने फिल्म कहो ना प्यार है से डेब्यू किया था. फिल्म उस वक्त की ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. इस बात का शायद किसी को न अंदाजा था न ही ऋतिक से किसी को इतनी उम्मीद थी कि उनकी फिल्म इतना कामयाब होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/20/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800b6601.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल ने फिल्म कहो ना प्यार है से डेब्यू किया था. फिल्म उस वक्त की ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. इस बात का शायद किसी को न अंदाजा था न ही ऋतिक से किसी को इतनी उम्मीद थी कि उनकी फिल्म इतना कामयाब होगी.
2/7
![इसके पीछे की वजह थी कि ऋतिक को कोई जानता नहीं था, वहीं अपोजिट में अमीषा भी न्यू कमर थींं. ऐसे में सभी ने फिल्ममेकर राकेश रोशन से कहा था कि वे फिल्म को देखभाल कर ही रिलीज करें. क्योंकि इस फिल्म के आगे पीछे बड़े बड़े खान स्टार्स की फिल्में रिलीज हो रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/20/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975bb2379.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके पीछे की वजह थी कि ऋतिक को कोई जानता नहीं था, वहीं अपोजिट में अमीषा भी न्यू कमर थींं. ऐसे में सभी ने फिल्ममेकर राकेश रोशन से कहा था कि वे फिल्म को देखभाल कर ही रिलीज करें. क्योंकि इस फिल्म के आगे पीछे बड़े बड़े खान स्टार्स की फिल्में रिलीज हो रही थीं.
3/7
![ऋतिक-अमीषा की कहो ना प्यार है फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी. वहीं इसी समय आमिर खान और ट्विंकल खन्ना की फिल्म मेला रिलीज के लिए रेडी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/20/18e2999891374a475d0687ca9f989d8399268.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऋतिक-अमीषा की कहो ना प्यार है फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी. वहीं इसी समय आमिर खान और ट्विंकल खन्ना की फिल्म मेला रिलीज के लिए रेडी थी.
4/7
![वहीं शाहरुख खान की फिल्म भी लाइन में उसी वक्त लगी हुई थी. इसके अलावा अमिताभ बच्चन के बेटेे अभिषेक बच्चन भी फिल्म रिफ्यूजी से डेब्यू कर रहे थे. वहीं इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर थीं. ऐसे में सबने ऋतिक की एबिलीटी पर शक करना शुरू कर दिया था कि रोशन परिवार का ये प्रोजेक्ट तो गया काम से.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/20/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e56605dd8b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं शाहरुख खान की फिल्म भी लाइन में उसी वक्त लगी हुई थी. इसके अलावा अमिताभ बच्चन के बेटेे अभिषेक बच्चन भी फिल्म रिफ्यूजी से डेब्यू कर रहे थे. वहीं इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर थीं. ऐसे में सबने ऋतिक की एबिलीटी पर शक करना शुरू कर दिया था कि रोशन परिवार का ये प्रोजेक्ट तो गया काम से.
5/7
![अमीषा ने इस बात का खुलासा किया कि कई लोगों ने कहा था कि हम अपनी फिल्म की रिलीज डेट को चेंज कर लें क्योंकि आमिर और शाहरुख खानक की फिल्म के बीच हमारी फिल्म रिलीज हो रही थी, वहीं अभिषेक और करीना की फिल्म भी आ रही थी. तो सबको लग रहा था कि नए चेहरे वाली कहो ना प्यार है को कोई सूंघने तक नहीं आएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/20/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fefc2e2c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमीषा ने इस बात का खुलासा किया कि कई लोगों ने कहा था कि हम अपनी फिल्म की रिलीज डेट को चेंज कर लें क्योंकि आमिर और शाहरुख खानक की फिल्म के बीच हमारी फिल्म रिलीज हो रही थी, वहीं अभिषेक और करीना की फिल्म भी आ रही थी. तो सबको लग रहा था कि नए चेहरे वाली कहो ना प्यार है को कोई सूंघने तक नहीं आएगा.
6/7
![लेकिन किस्मत का खेल ऐसा रहा कि सभी फिल्में रिलीज के बाद फुस हो गईं सिवाय ऋतिक और अमीषा की कहो ना प्यार है के. ये फिल्म सुपरडुपर हिट रही थी. तब राकेश रोशन ने कहा था कि उन्हें अपनी फिल्म पर पूरा भरोसा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/20/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9a9c1d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन किस्मत का खेल ऐसा रहा कि सभी फिल्में रिलीज के बाद फुस हो गईं सिवाय ऋतिक और अमीषा की कहो ना प्यार है के. ये फिल्म सुपरडुपर हिट रही थी. तब राकेश रोशन ने कहा था कि उन्हें अपनी फिल्म पर पूरा भरोसा था.
7/7
![राकेश रोशन ने कहो ना प्यार है से अपने बेटे ऋतिक को लॉन्च किया था. ऋतिक इस फिल्म से रातों रात सुपरस्टार बन गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/20/032b2cc936860b03048302d991c3498ff3fc4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राकेश रोशन ने कहो ना प्यार है से अपने बेटे ऋतिक को लॉन्च किया था. ऋतिक इस फिल्म से रातों रात सुपरस्टार बन गए थे.
Published at : 20 Aug 2023 09:19 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
ओटीटी
दिल्ली NCR
इंडिया
स्पोर्ट्स
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)