Raveena से लेकर Aamir तक, बीमार होने के बावजूद इन स्टार्स ने नहीं रोकी शूटिंग, दमदार एक्टिंग से जीता ऑडियंस का दिल
पैशन और प्रोफेशन दो अलग-अलग चीजें हैं लेकिन ये एक-दूसरे से काभी जुड़े हुए भी हैं. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो प्रोफेशन को पैशन के साथ फॉलो करते है. बॉलीवुड में भी ऐसे कई स्टार्स हैं जो अपने काम को प्रोफेशन की तरह नहीं पैशन की तरह करते हैं और इनमें से कुछ स्टार्स तो इतने मेहनती हैं कि बीमारी की हालत में भी शूटिंग नहीं रोकी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड के मेहनती कलाकारों की लिस्ट में विद्या बालन का नाम भी शामिल है. उन्हें 'द डर्टी पिक्चर' से फेम मिला और खास बात ये है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान विद्या की तबियत काफी खराब हो गई थी. फिल्म के गाने 'ऊ ला ला' की शूटिंग के दौरान विद्या को पानी के फव्वारे के पास शूट करना था और उसी दौरान विद्या बीमार हो गईं. हालांकि उन्होंने फिर भी गाने की शूटिंग पूरी की.
दिवंगत एक्ट्रेस श्री देवी भी अपने काम को लेकर हमेशा डेडीकेटेड रही हैं. साल 1989 में उनकी फिल्म 'चालबाज' की शूटिंग हो रही थी. इस फिल्म में उनके साथ रजनीकांत और सनी देओल भी थे. फिल्म के पॉपुलर गाने 'किसी के हाथ न आएगी ये लड़की' के दौरान श्रीदेवी को बुखार आ गया था, लेकिन फिर भी उन्होंने शूटिंग जारी रखी.
रवीना टंडन भी अपने काम में किसी तरह की कोताही पसंद नहीं करती हैं. साल 1994 में उन्होंने फिल्म 'मोहरा' की शूटिंग की थी और इस दौरान फिल्म के मोस्ट पॉपुलर गाने 'टिप-टिप बरसा पानी' में बार-बार भीगने की वजह से उनको 103 डिग्री बुखार आ गया था हालांकि इसके बावजूद उन्होंने फिल्म या गाने की शूटिंग नहीं रोकी
ऐशेवर्या राय बच्चन अपने काम को बहुत पैशेनेट होकर करती हैं. कई बार ऐसा हुआ है जब उन्होंने बीमार होते हुए भी अपनी फिल्म्स की शूटिंग पूरी की है. साल 2015 में भी उनकी फिल्म 'जज्बा' की शूटिंग कर रही थीं तो उनकी तबियत खराब हो गई थी. वायरल बुखार होने के बावजूद ऐश्वर्या ने अपनी शूटिंग जारी रखी.
आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट कहा जाता है और इसकी एक खास वजह ये है कि वे बेहद पर्फेक्ट तरीके से अपना काम करते हैं. ऐसे में वे ज्यादा से ज्यादा कोशिश करते हैं कि उनकी वजह से उनके काम को कोई नुकसान न हो. यही वजह है कि जब वे अपनी फिल्म 'गुलाम' की शूटिंग कर रहे थे तो उन्हें काफी तेज बुखार हो गया था, इसके बावजूद उन्होंने आराम नहीं किया और न ही फिल्म की शूटिंग रोकी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -