Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जब कर्ज के बोझ तले दब गए थे अमिताभ बच्चन, बुरे दिनों में बेचना पड़ा था घर, 18-18 घंटे करते थे काम
अमिताभ बच्चन और रजनीकांत तमिल एक्शन थ्रिलर वेट्टैयान में 33 साल के ब्रेक के बाद स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. इस जोड़ी ने पहली बार ‘हम’ (1991) में साथ काम किया था. वहीं अपकमिंग फिल्म ‘वेट्टैयन’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट में, रजनीकांत ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन को लेकर कई खुलासे किए. रजनीकांत ने इस दौरान बताया कि कैसे अमिताभ कर्ज के बोझ तले दब गए थे और फिर वे इसे चुकाने के लिए 18-18 घंटे काम करते थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरजनीकांत ने बताया, “अमिताभ बच्चन ने एबीसीएल कंपनी शुरू की थी. लेकिन ये कोशिश बैकफायर कर गई और अमिताभ बच्चन पर काफी कर्जा हो गया था. उन्होंने कहा कि यह सिनेमा की दुखद सच्चाई है कि अगर तुम सावधान नहीं रहे, तो तुम समाप्त हो जाओगे.”
रजनीकांत ने आगे बताया, 'अमिताभ को अपना जुहू स्थित घर और मुंबई की कई दूसरी प्रॉपर्टीज बेचनी पड़ी थीं. रजनीकांत ने ये भी खुलासा किया कि इंडस्ट्री में कई लोगों ने बिग बी के बुरें दिनों का जश्न मनाया था.
रजनीकांत ने आगे बताया बिग बी के हालात तब बदले जब एक दिन अमिताभ बच्चन फिल्म निर्देशक-निर्माता यश चोपड़ा के पास काम मांगने गए थे और फिल्म मेकर ने उन्हें अपनी 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें में एक भूमिका की ऑफर की थी.
. रजनीकांत ने कहा, एक दिन, वह मंकी कैप पहनकर यश चोपड़ा के घर चले गए क्योंकि उनके पास ड्राइवर नहीं था, दरअसल वे ड्राइवर की सैलरी नहीं दे सकते थे. उन्होंने यश से काम मांगा. यश ने तुरंत एक साइन चेक उन्हें दे दिया, लेकिन अमितजी ने ये कहते हुए मना कर दिया कि वह इसे तभी लेंगे जब उन्हें काम दिया जाएगा और इस तरह, उन्हें जल्द ही मोहब्बतें भी मिल गई.
इसके बाद अमिताभ बच्चन को छोटे पर्दे पर क्विज गेम शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करने का मौका मिला और फिर तो बिग बी के दिन ही फिर गए थे.
इसके बाद रजनीकांत ने आगे कहा, उन्होंने कुछ भी और सब कुछ किया. उन्होंने हर तरह के एड किए जब बॉम्बे इंडस्ट्री के लोगों ने यह देखा तो वे हंसे. तीन साल तक, कई स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद, उन्होंने रोज 18 घंटे काम किया और अपने सभी बकाया काम पूरे किए.
इतना ही नहीं, उन्होंने उसी गली में कुल तीन घर खरीदे. वह अब 82 साल के हैं और अभी भी दिन में 10 घंटे काम करते हैं.
फिलहाल अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति 16 होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में वे बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर कल्कि 2898 एडी में अश्वत्थामा के किरदार में दिखेंगे. बिग बी को फिल्म में उनके रोल के लिए खूब तारीफ मिली थी.
वहीं अब अमिताभ बच्चन साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ बड़े पर्दे पर वेट्टैया से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. ये फिल्म इस 10 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -