कभी शूटिंग पर लगी चोट...तो कभी लीवर ने काम करना किया बंद, जानिए कब-कब अस्पताल में भर्ती हुए अमिताभ बच्चन
सेट पर लगी चोट - अमिताभ बच्चन के अस्पताल में भर्ती होने का सिलसिला साल 1982 में शुरु हुआ था. जब एक्टर फिल्म 'कुली' की शूटिंग कर रहे थे तो एक फाइटिंग सीन में उनकी आंत पर गंभीर चोट लग गई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमिताभ बच्चन की ये चोट इतनी भयंकर थी कि एक्टर को डॉक्टरों ने क्लीनिकली डेड बता दिया था. लेकिन अमितभा बच्चन इतने साहसी और मजबूत थे कि उन्होंने मौत को मात दे दी. हालांकि इस हादसे के बाद उन्हें काफी वक्त तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था.
आंत का ऑपरेशन - साल 2005 में अमिताभ बच्चन को लेकर फिर खबर सामने आई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दरअसल उस दौरान बिग बी की छोटी आंत एके क हिस्से की सर्जरी हुई थी.
पेट में हुआ दर्द - साल 2008 में भी अमिताभ बच्चन एक बार गंभीर बीमार हो चुके हैं. दरअसल एक्टर को उस दौरान पेट में काफी दर्द हुआ था. इसलिए उन्हें कई दिन तक अस्पताल में रहना पड़ा था.
लीवर हुई खराब - साल 2012 में बिग बी को लेकर ये खबर सामने आई कि उनके लीवर ने काम करना बंद कर दिया है. जिसकी वजह से वो अस्पताल में भर्ती है. बता दें कि तब भी बिग बी का ऑपरेशन किया गया था.
ड्रेस की वजह से लगी चोट – अमिताभ बच्चन यूं तो शूटिंग पर कई बार एक्शन करते हुए घायल हुए हैं. लेकिन जब एक्टर साल 2018 में फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग कर रहे थे तो उनको अपनी आउटफिट की वजह से गर्दन और पीठ में चोट लग गई थी. इस वजह से भी वो अस्पताल में भर्ती हुई थे.
इसके बाद साल 2019 में अमिताभ बच्चन फिर अस्पताल में भर्ती हुए. एक्टर को एक बार फिर आंत की दिक्कत हुई थी. उस दौरान वो तीन दिन तक अस्पताल में रहे थे.
कोरोना - अमिताभ बच्चन कोरोना के भी शिकार हो चुके हैं. साल 2020 में एक्टर इसकी वजह से करीब एक महीने तक अस्पताल में भर्ती में रहे थे.
KBC 14 में लगी चोट – साल 2022 में अमिताभ बच्चन जब केबीसी 14 की शूटिंग कर रहे थे तो उनकी चोट लगी थी. बता दें कि शूटिंग के दौरान एक्टर के पैर की नस एक मेटल के टुकड़े से कट गई थी. इसकी वजह से भी वो अस्पताल में भर्ती हुए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -