किसी ने खरीदे कई घर, किसी ने किराए पर दिए दफ्तर, रियल इस्टेट में क्यों इंवेस्ट करते हैं बॉलीवुड सितारे?
हिंदुस्तान टाइम्स की मानें तो रियल एस्टेट स्पेशलिस्ट बताते हैं कि ज्यादातर बॉलीवुड सितारे रियल एस्टेट में या तो प्रोजेक्ट लॉन्च के फेज में या उस समय इंवेस्ट करते हैं जब प्रॉपर्टी कब्जे के लिए तैयार होती है. प्रॉपर्टी में इंवेस्टमेंट करने की असल वजह पोर्टफोलियो डाइवर्सिफिकेशन और टैक्स की बचत करना हो सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरियल एस्टेट कंसल्टेंसी फर्म स्क्वायरयार्ड्स की मानें तो घर और कमर्शियल स्पेस रियल एस्टेट बॉलीवुड सितारों की फेवरेट इंवेस्टमेंट है. कमर्शियल प्रॉपर्टी की स्पीड बढ़ रही है क्योंकि किराए के तौर पर इससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो जाता है.
अमिताभ बच्चन, मनोज बाजपेयी, सारा अली खान, कार्तिक आर्यन और अजय देवगन जैसे कई बॉलीवुड सितारों ने मुंबई के अंधेरी इलाके में सिग्नेचर बिल्डिंग में कमर्शियल स्पेस लिए हुए हैं.
अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने कुछ दिनों पहले ही ओबेरॉय इटर्निया प्रोजेक्ट में मुंबई के मुलुंड इलाके में 24.95 करोड़ रुपए के 10 अपार्टमेंट खरीदे थे.
2020 और 2024 के बीच अमिताभ बच्चन ने रियल एस्टेट में 194 करोड़ रुपए की इंवेस्टमेंट की हुई है. रियल इस्टेट में इंवेस्टमेंट करने की लिस्ट में बिग बी टॉप पर हैं.
अजय देवगन और काजोल ने रियल इस्टेट में 110 करोड़ और शाहिद कपूर ने 59 करोड़ रुपए का निवेश किया है.
जाह्नवी कपूर ने भी रियल इस्टेट में अच्छा-खासा इंवेस्ट किया है. उन्होंने 169 करोड़ रुपए की रकम इंवेस्ट की हुई है.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी अपनी फैमिली के साथ मिलकर रियल एस्टेट में 156 करोड़ रुपए की इंवेस्टमेंट की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -