क्यों स्टार बनने के बाद सपोर्टिंग रोल करना चाहते थे बिग बी? पत्नी के साथ इस फिल्म में फ्री किया था काम
दरअसल ये उस दौर की बात है जब फिल्म ‘जंजीर’ के बाद अमिताभ बच्चन खुद को इंडस्ट्री में साबित कर चुके थे और उन्हें सुपरस्टार का दर्जा हासिल हो चुका था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बीच अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को जानकारी मिली कि ऋषिकेश मुखर्जी एक फिल्म बना रहे हैं. अमिताभ इस फिल्म में किसी भी सूरत में काम करना चाहते थे.
ऋषिकेश मुखर्जी अमिताभ और जया के फेवरेट डायरेक्टर्स में से एक थे लेकिन वो इस फिल्म के लिए नए चेहरों को अपनी फिल्म में लेना चाहते थे.
लेकिन अमिताभ बच्चन उनसे मिले और फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर की. उनके मना करने के बावजूद अमिताभ फिल्म में सपोर्टिंग रोल करने के लिए जिद पर ही अड़ गए थे.
ऋषिकेश ने अमिताभ को समझाया कि फिल्म का बजट भी काफी कम है और उन्हें इस फिल्म में एडजस्ट नहीं कर पाएंगे. लेकिन अमिताभ के सिर पर ऐसी धुन सवार थी कि उन्होंने और जया बच्चन ने फिल्म में फ्री में काम करने की ठान ली थी. बाद में ये फिल्म बंपर हिट साबित हुई थी.
बात हो रही है साल 1975 में आई फिल्म चुपके-चुपके की. इस फिल्म का बजट महज 15 लाख रुपये था और जब फिल्म रिलीज हुई तो इसने उस दौर में 1.5 करोड़ रुपये की भारी भरकम कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी. इस फिल्म में अमिताभ और जया ने फ्री में काम किया था.
इस फिल्म में धर्मेंद्र, शर्मिला टैगोर और ओमप्रकाश जैसे दिग्गज शामिल थे और अमिताभ और जया बच्चन ने सपोर्टिंग किरदार निभाए थे. शोले की कामयाबी के बाद एक बार फिर धर्मेंद्र और अमिताभ की जोड़ी एकसाथ स्क्रीन पर नजर आई थी.
बता दें कि इन दिनों अमिताभ बच्चन अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. जिसमें वो कमल हासन, प्रभास और दीपिका पादुकोण संग नजर आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -