क्यों दो हफ्ते की शूटिंग के बाद ठप्प पड़ गई अमिताभ और शत्रुघ्न सिन्हा की ये फिल्म? बिग बी की वजह से मेकर्स ने लिया था बड़ा फैसला
ये पहला मौका था जब अमिताभ बच्चन और सुभाष घई साथ में काम करने वाले थे. लेकिन दोनों की किस्मत ने साथ नहीं दिया और उनकी फिल्म बीच में ही रूक गई. फिल्म का नाम था 'देवा'. जिसकी घोषणा सुभाष घई ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस में की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस फिल्म में सुभाष ने अमिताभ बच्चन के साथ शत्रुघ्न सिन्हा की जोड़ी बनाई थी. अमिताभ बच्चन फिल्म में डाकू का किरदार निभाने वाले थे.
लेकिन दो हफ्तों की शूटिंग के बाद अमिताभ बच्चन और सुभाष घई के बीच कुछ मनमुटाव हो गया. जिसकी वजह से इसकी शूटिंग रूक गई. खबरों के अनुसार उन दिनों बिग बी की तबीयत कुछ ठीक नहीं चल रही थी. जिसकी वजह से वो सेट पर नहीं आ पाते थे.
वहीं फिल्म अमिताभ बच्चन के तबीयत खराब होने की बात जब निर्माता हबीब नाडियाडवाला को पता चली तो उन्होंने बिना कुछ सोचे-समझे सुभाष घई को फटाकर लगा दी और सुभाष को उनकी ये बात चुभ गई. उनको लगने लगा कि वो सब मिलकर उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.
फिर ना कभी ये फिल्म फ्लोर पर आई और ना ही अमिताभ बच्चन औऱ सुभाष घई ने एकसाथ किसी फिल्म में दोबारा काम किया. इसको लेकर एक बार सुभाष घई ने कहा था कि शायद किस्मत में हमारा साथ काम करना लिखा ही नहीं था.
हालांकि जब सुभाष गई सरबजीत सिंह की बायोपिक बना रहे थे. तो उन्होंने सबसे पहले इसके लिए अमिताभ बच्चन को ही अप्रोच किया था, लेकिन तब एक्टर किसी दूसी प्रोजेक्ट्स में बिजी थे. इसलिए उन्होंने फिल्म के लिए मना कर दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -