In Pics: पैसों की कमी से जूझ रहे थे अमिताभ बच्चन, परिवार की मदद के लिए अभिषेक ने छोड़ दिया था कॉलेज
कहा जाता है कि बॉलीवुड में कुछ भी निश्चित नहीं होता है. आज कोई स्टार एक के बाद एक हिट दे रहा है, क्या पता कल फ्लॉप फिल्मों की वजह ही वह बन जाए. इसलिए फिल्म इंडस्ट्री से कई सितारे अचानक गायब हो जाता है. महानायक अमिताभ बच्चन भी एक ऐसा ही दौर देख चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचार फ्लॉप फिल्में देने के बाद अमिताभ बच्चन ने एक्टिंग से परे अपना बिजनेस शुरू किया. 1996 में अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड बिग बी ने 1997 में फिल्म मृत्युदाता प्रोड्यूस की. फिल्म कमाई करने में नाकाम रही.
इसके बाद अमिताभ बच्चन ने 1996 में मिस वर्ल्ड ब्यूटी पीगेंट स्पोंसर किया, लेकिन इसमें लाखों रुपए डूब गए और अमिताभ बैंकरप्ट होने की कगार पर आ गए. समय ये हो गया कि अमिताभ को खुद यश चोपड़ा के पास काम मांगने जाना पड़ा था.
अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'खैर, सच ये है कि मैंने इस दौरान यूनिवर्सिटी छोड़ दी थी. मैं बोस्टन यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा था. मैंने पढ़ाई इसलिए छोड़ी थी क्योंकि मेरे पिता बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे थे. उन्होंने अपना बिजनेस ABCL शुरू किया था.'
अभिषेक ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं उनकी मदद करने के काबिल था, लेकिन मुझे महसूस हुआ कि बेटा होने के नाते, इस मुश्किल समय में मुझे अपने पिता के साथ होना चाहिए और उनकी हर हालात में मदद करनी चाहिए.'
बकौल अभिषेक, 'मैंने बिना कुछ सोचे-समझे अपना कॉलेज छोड़ दिया और वापस आ गया. मैंने कंपनी में उनकी मदद करना शुरू कर दिया.' अमिताभ ने बताया था कि तब उनके पास 90 करोड़ रुपए उधाऱ था जिसके बाद में उन्होंने यश चोपड़ा को भी बताया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -