एक या दो नहीं अमिताभ बच्चन ने एकसाथ दी थी 12 फ्लॉप फिल्में, जानिए फिर कैसे बने बॉलीवुड शहंशाह
दरअसल ये किस्सा उस दौरान का है जब एक्टर इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे. बिग बी के करियर की शुरुआत ही फ्लॉप फिल्म से हुई थी. उन्होंने ‘सात हिंदुस्तानी’ से डेब्यू किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद अमिताभ बच्चन को फिल्में तो कई ऑफर हुई लेकिन कोई भी हिट की कैटगिरी में शामिल नहीं हो पाई. उन्होंने एक के बाद एक लगातार 12 फिल्में फ्लॉप दी थी. जिसकी वजह से उन्हें करियर की शुरुआत में ही फ्लॉप हीरो का तमगा मिल गया था.
इस टैग की वजह से अमिताभ बच्चन के साथ कोई भी हीरोइन काम करने को तैयार नहीं थी. ऐसे में एक्टर भी काफी निराश हो चुके थे. एक दौरा ऐसा भी आया जब बिग बी ने फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला ले लिया था.
इसी बीच उनकी किस्मत ने यूटर्न लिया और अमिताभ बच्चन को फिल्म ‘जंजीर’ मिली. हालांकि जब उन्होंने ये फिल्म शूट की थी. तो मन में ठान लिया था कि अगर ये भी फ्लॉप रही तो वो वापिस इलाहाबाद चले जांगे.
लेकिन एक्टर की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. इस फिल्म में उन्होंने प्राण और जया भादुड़ी संग काम किया. बिग बी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही थी.
जिसके बाद एक्टर के करियर को भी एक नई उड़ान मिली थी. यही से फिर बिग का शहंशाह बनने का सफऱ शुरू हुआ. इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन को आखिरी बार कुछ वक्त पहले ही रिलीज हुई फिल्म ‘कल्कि’ में प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ देखा गया था. ये फिल्म सुपरहिट रही थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -