Swini Khara Wedding: अमिताभ बच्चन संग 'चीनी कम' में काम कर चुकी ये चाइल्ड एक्ट्रेस बनीं दुल्हन, यहां देखें ग्रैंड वेडिंग की फोटोज
फिल्मो में बतौर चाइल्ड कदम रखने वाली एक्ट्रेस स्विनी खरा ने 26 दिसंबर 2023 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड उर्वीश देसाई के साथ शादी रचा ली है. दोनों की शादी राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर में हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्विनी की ड्रीमी वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. जिसमें वो गुलाबी रंग के लहंगे में दुल्हन बनी नजर आई.
स्विनी ने अपना पिंक हैवी लहंगा ट्रांसपेरेंट नेट के पिंक दुपट्टे के साथ कैरी किया है. जिस पर गोल्डन कढ़ाई की गई है. एक्ट्रेस की चुन्नी पर उनके पति के नाम का पहला अक्षर भी लिखा हुआ है.
स्विनी ने अपना ब्राइडल लुक कुंदन नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स के अलावा मांग टीका और माथा पट्टी लगाकर और गुलाबी चूड़े के साथ अपना लुक कंपलीट किया है.
वहीं बात करें स्विनी खरा के पति की तो उर्वीश ने शादी में ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी. जिसमें काफी हैंडसम लग रहे थे. बता दें कि इस कपल ने इसी साल मार्च में सगाई की थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो स्विनी ने ‘चीनी कम’ के अलावा ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -