जब बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी अमिताभ बच्चन की ये फिल्म, टॉप डायरेक्टर ने इंडस्ट्री छोड़ ले लिया था संन्यास
एक समय था जब मेकर्स का मानना था कि मल्टी-स्टारर फिल्म हिट की गारंटी होती है. उसी दौर में डॉन और दीवार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले मनमोहन देसाई ने भी एक फिल्म बनाई ती. इस फिल्म में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ बड़े स्टार्स को कास्ट किया था, लेकिन जीतेंद्र की वजह से प्लान इतना बिगड़ गया कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये 1988 में आई मनमोहन देसाई की फिल्म गंगा जमुना सरस्वती थी. एक्शन-ड्रामा जॉनर की इस फिल्म में कई स्टार्स थे लेकिन फिर भी ये फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई.
एक-दो नहीं बल्कि चार बड़े सितारों वाली यह फिल्म 1977 में आई अमर अकबर एंथोनी की सफलता के बाद ही बनाने का फैसला लिया गया था. लेकिन आखिरी वक्त पर फिल्म में एक नहीं बल्कि कई बदलाव किए गए और नतीजा ये हुआ कि फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई. यह फिल्म मनमोहन देसाई के निर्देशन करियर की आखिरी फिल्म साबित हुई थी.
1988 में जब अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, जया प्रदा और मीनाक्षी शेषाद्रि स्टारर फिल्म गंगा जमुना सरस्वती रिलीज हुई तो निर्माताओं को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. लेकिन ये फिल्म मेगा फ्लॉप साबित हुई. इस फिल्म से पहले मनमोहन देसाई और अमिताभ बच्चन की जोड़ी ने हिंदी सिनेमा को बेहतरीन फिल्में दी थीं. इसके बावजूद ये फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब रही.
गौरतलब है कि पहले इस फिल्म में जीतेंद्र को कास्ट किया जाने वाला था. लेकिन कई बदलावों के चलते ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई. इस फिल्म के साथ ही मनमोहन देसाई ने यह भी घोषणा की कि यह उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म है.
बता दें कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट तीन अभिनेताओं अमिताभ बच्चन, जीतेंद्र और ऋषि कपूर को ध्यान में रखकर लिखी गई थी.लेकिन बाद में फिल्म में सिर्फ अमिताभ और मिथुन चक्रवर्ती ही नजर आये.
गंगा जमुना सरस्वती एक मल्टी-स्टारर फिल्म है जिसमें मीनाक्षी शेषाद्रि, जया प्रदा, मिथुन चक्रवर्ती, अमरीश पुरी और निरूपा रॉय जैसे कलाकारों ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है.
मनमोहन देसाई द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने गंगा प्रसाद, मीनाक्षी ने जमुना और जया प्रदा ने सरस्वती की भूमिका निभाई थी
पहले इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और जीतेंद्र को कास्ट करने की बात चल रही थी लेकिन बाद में फिल्म के नाम सहित स्क्रिप्ट में सब कुछ बदल दिया गया, जिसके कारण ओरिजनल कास्टिंग प्लान ड्रॉप कर दिया गया था
गंगा जमुना सरस्वती के फ्लॉप होने के बाद डायरेक्टर मनमोहन देसाई ने फिल्म मेकिंग से सन्यास की घोषणा कर दी थी. हालांकि उन्होने बाद में फिर अमिताभ संग तूफान बनाई थी. लेकिन इस फिल्म को मनमोहना देसाई ने डायरेक्ट नहीं किया था बल्कि वे बतौर प्रोड्यूसर इससे जुड़े थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -