एक्सप्लोरर
सिर्फ 90 लाख में बनकर तैयार हो गई थी अमिताभ बच्चन की ये फिल्म, रिलीज होते ही कर डाली छप्परफाड़ कमाई
Amitabh Bachchan Film: अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र में भी बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. आज हम आपको एक्टर की एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं. जो सिर्फ 90 लाख के बजट में बनी थी और सुपरहिट रही थी.

Amitabh Bachchan Blockbuster Movie: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले कई सालों से अपनी फिल्मों के जरिए लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. अपने शानदार करियर में एक्टर दो या चार नहीं बल्कि कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं. लेकिन आज हम आपको उनकी एक ऐसी फिल्म से रूबरू करवा रहे हैं. जो सालों पहले सिर्फ 90 लाख में बनाई गई और इसने रिलीज के बाद पर्दे पर आग लगा दी थी.
1/7

दरअसल आज हम अमिताभ बच्चन की जिस फिल्म की बात करने वाले हैं. वो पर्दे पर तो सुपरहिट रही ही थी. साथ ही इसने बिग बी के करियर को भी बॉलीवुड में स्थापित कर दिया. इसके जरिए वो रातोंरात स्टार बन गए थे.
2/7

अगर आप नहीं समझे तो बता दें कि ये साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म 'जंजीर' है. जो बिग बी के करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी. फिल्म की ना सिर्फ कहानी और डायलॉग्स बल्कि गाने भी दर्शकों ने खूब पसंद किए थे.
3/7

अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में विजय खन्ना नाम के एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था. फिर पूरी कहानी उन्हीं के आसपास घूमती है. फिल्म में जया बच्चन और प्राण जैसे स्टार्स भी अहम किरदार में थे.
4/7

खास बात तो ये है कि ‘जंजीर’ को इस वक्त में सिर्फ 90 लाख रुपए के बजट में तैयार कर लिया गया था. वहीं जब ये पर्दे पर रिलीज हुई तो इसने करीब 17.46 करोड़ की शानदार कमाई की थी.
5/7

इतना ही नहीं इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के करियर को उड़ान मिला और ये ही वो फिल्म थी. जिसके जरिए बिग बी को 'एंग्री यंग मैन' का टैग भी मिला था.
6/7

अमिताभ बच्चन की इस फिल्म को IMDb पर 7.5 की शानदार रेटिंग मिली है. अगर आपने अभी तक ‘जंजीर’ नहीं देखी तो इसे आप घर बैठे प्राइम वीडियो या हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
7/7

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र में भी एक्टिंग में सक्रिय है. आखिरी बार एक्टर को फिल्म ‘कल्कि’ में देखा गया था.
Published at : 21 Mar 2025 05:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion