एक्सप्लोरर
चूहों के साथ सोया, कोयला खदान में किया काम, आज बॉलीवुड का शहंशाह है ये बच्चा, पहचाना?
बॉलीवुड के इस दिग्गज अभिनेता ने कभी कोयला खदान में भी काम किया था और उन्हें पहली तनख्वाह 50 रुपये मिली थी. हालांकि अब वे आलीशान घर में रहते हैं और उनकी करोड़ों की नेटवर्थ है.
![बॉलीवुड के इस दिग्गज अभिनेता ने कभी कोयला खदान में भी काम किया था और उन्हें पहली तनख्वाह 50 रुपये मिली थी. हालांकि अब वे आलीशान घर में रहते हैं और उनकी करोड़ों की नेटवर्थ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/03c2171c7eb2aabdc57f15ed65c59e3d1720689626486209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Guess Who: बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम, शोहरत और पैसा कमाने से पहले तमाम एक्टर्स ने खूब संघर्ष किया है. हालांकि संघर्ष की आग में तपकर जब इंडस्ट्री में पहचान मिली तो इनके वारे न्यारे हो गए. आज ये सितारे महल जैसे घरों में रहते हैं और अपनी हर फिल्म से मोटी फीस लेते हैं. इस आर्टिकल में आज हम आपको एक ऐसा अभिनेता की कहानी बताएंगें जिनके पास पहली बार मुंबई आने पर सोने के लिए जगह तक नहीं थी और उन्हें बेंच पर चूहों के साथ सोना पड़ा था. लेकिन आज ये बॉलीवुड के शहंशाह कहलाते हैं.
1/9
![हम जिस अभिनेता के बारे में बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हैं. जी हां अमिताभ बच्चन ने भी बॉलीवुड में नाम, शोहरत और दौलत कमाने से पहले काफी संघर्ष किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/eafff6ae7b2ef55188e345c6340a6cfd9c4b0.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम जिस अभिनेता के बारे में बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हैं. जी हां अमिताभ बच्चन ने भी बॉलीवुड में नाम, शोहरत और दौलत कमाने से पहले काफी संघर्ष किया है.
2/9
![अमिताभ बच्चन ने किरोड़ीमल कॉलेज से साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और थिएटर में अपनी किस्मत आजमाने मुंबई चले आए. लेकिन यहां मुकाम बनाना इतना आसान नहीं था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/faf1c89e6e3fad1ad25027ed6e2e606469290.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमिताभ बच्चन ने किरोड़ीमल कॉलेज से साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और थिएटर में अपनी किस्मत आजमाने मुंबई चले आए. लेकिन यहां मुकाम बनाना इतना आसान नहीं था.
3/9
![बिग बी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले जब वह मुंबई पहुंचे तो उनके पास सोने-रहने-खाने के लिए जगह नहीं थी. वे मरीन ड्राइव की बेंचों पर बड़े-बड़े चूहों के साथ सोए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/4b4b9745a4431ad8b9b50be8e1630871c517c.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले जब वह मुंबई पहुंचे तो उनके पास सोने-रहने-खाने के लिए जगह नहीं थी. वे मरीन ड्राइव की बेंचों पर बड़े-बड़े चूहों के साथ सोए थे.
4/9
![उन्होंने वीर सांघवी से बातचीत में कहा था,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/f0a3077bbb4ef366e92e261974731202b4a1a.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने वीर सांघवी से बातचीत में कहा था, "मेरे पास रहने के लिए जगह नहीं थी. आप जानते हैं कि दोस्तों के साथ आप लिमिटेड समय बिता सकते हैं क्योंकि आप उनके घर में जबरन घुस रहे हैं. इसलिए मैंने कुछ दिन बिताए मरीन ड्राइव की बेंचों पर कुछ सबसे बड़े चूहों के साथ जो मैंने अपने जीवन में देखे हैं."
5/9
![बॉलीवुड के शहंशाह ने एक पोस्ट में यह भी खुलासा किया था कि अभिनेता बनने का फैसला करने से पहले वह एक कोयला खदान में काम करते थे और बताया था,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/9e33b7eabafefe6bd4cd367a09d9370656e00.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के शहंशाह ने एक पोस्ट में यह भी खुलासा किया था कि अभिनेता बनने का फैसला करने से पहले वह एक कोयला खदान में काम करते थे और बताया था, "काला पत्थर के 42 साल .. !!! ओह !!! कुछ समय हो गया .. और इसमें बहुत सारी घटनाएं हुईं यह फिल्म मेरे पर्सनल अनुभवों पर आधारित है जब मैंने अपनी कलकत्ता कंपनी के कोयला विभाग में काम किया था, फिल्मों में आने से पहले यह मेरी पहली नौकरी थी.. वास्तव में धनबाद और आसनसोल में कोयला खदानों में काम करना…”
6/9
![बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से की थी जो बॉक्स ऑफिस फ्लॉप हो गई थी. इसके बाद उन्होंने कुछ हिट और फ्लॉप फिल्मों में अभिनय किया. अभिनेता ने दीवार, शोले, कभी-कभी, हेरा फेरी, अमर अकबर एंथोनी, परवरिश, कसमे वादे, त्रिशूल, डॉन, मुकद्दर का सिकंदर, सुहाग, दोस्ताना, नसीब, लावारिस, नमक हलाल, कुली, शराबी और मर्द जैसी कई यादगार फिल्मों में काम किया है और अपने अभिनय से दर्शकों को दिलों पर आज कर राज कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/c7de0f8b760ed4559e16b719190c930f10b71.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से की थी जो बॉक्स ऑफिस फ्लॉप हो गई थी. इसके बाद उन्होंने कुछ हिट और फ्लॉप फिल्मों में अभिनय किया. अभिनेता ने दीवार, शोले, कभी-कभी, हेरा फेरी, अमर अकबर एंथोनी, परवरिश, कसमे वादे, त्रिशूल, डॉन, मुकद्दर का सिकंदर, सुहाग, दोस्ताना, नसीब, लावारिस, नमक हलाल, कुली, शराबी और मर्द जैसी कई यादगार फिल्मों में काम किया है और अपने अभिनय से दर्शकों को दिलों पर आज कर राज कर रहे हैं.
7/9
![कभी कोयला खदान में काम करने वाले अमिताभ बच्चन आज बॉलीवुड के शहंशाह कहलाते हैं. इतना ही नहीं वे देश के सबसे अमीर अभिनेताओं की लिस्ट में से एक हैं और कथित तौर पर उनकी कुल संपत्ति 3300 करोड़ रुपये है, जो सलमान खान (3000 करोड़ रुपये), ऋतिक रोशन (3100 करोड़ रुपये), प्रभास (250 करोड़ रुपये)) और आमिर खान (1862 करोड़ रुपये) जैसे कुछ अन्य सुपरस्टारों से ज्यादा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/d067e0b1fbbcdb33ee317bb1d9b62617f8c85.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कभी कोयला खदान में काम करने वाले अमिताभ बच्चन आज बॉलीवुड के शहंशाह कहलाते हैं. इतना ही नहीं वे देश के सबसे अमीर अभिनेताओं की लिस्ट में से एक हैं और कथित तौर पर उनकी कुल संपत्ति 3300 करोड़ रुपये है, जो सलमान खान (3000 करोड़ रुपये), ऋतिक रोशन (3100 करोड़ रुपये), प्रभास (250 करोड़ रुपये)) और आमिर खान (1862 करोड़ रुपये) जैसे कुछ अन्य सुपरस्टारों से ज्यादा है.
8/9
![अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाग अश्विन निर्देशित 'कल्कि 2898 एडी' में अपने अश्वत्थामा के करिदार से छाए हुए हैं. फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर ली है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/a41d1b92471fc1f94fd8a56891f06492bafde.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाग अश्विन निर्देशित 'कल्कि 2898 एडी' में अपने अश्वत्थामा के करिदार से छाए हुए हैं. फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर ली है.
9/9
![बिग बी के पास कई और प्रोजेक्ट भी हैं फिलहाल तो वे अपनी कल्कि 2898 एडी की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/5235938f2c53aa98e9e3edf98ca8e3e6bd613.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बी के पास कई और प्रोजेक्ट भी हैं फिलहाल तो वे अपनी कल्कि 2898 एडी की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं.
Published at : 11 Jul 2024 02:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
गुजरात
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion