अमिताभ बच्चन के जल्दी ठीक होने के लिए हो रही है देश के अलग-अलग जगहों पर पूजा अर्चना, देखें तस्वीरें
देशभर में अभिनेता के परिवार के लिए की जा रही दुवाओं के लिए खुद अमिताभ बच्चन ने फैंस को शुक्रिया अदा किया है, उन्होंने उन डॉक्टर्स को भगवान बताया है डो इस महामारी के बीच दिन रात मेहनत कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और उनके अभिनेता बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के एक दिन बाद मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के लिए ‘महामृत्युंजय जाप’ किया गया.
एक तरफ पिता और पुत्र दोनों अस्पताल में भर्ती हैं तो वहीं मां और बेटी को होम-क्वारंटीन में रहा गया है. उल्लेखनीय है कि अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन कोरोना के टेस्ट में नेगेटिव आईं हैं.
न सिर्फ उज्जैन में बल्कि देश के अलग अलग जगहों से अभिनेता और उनके परिवार के लिए दुआओं का सिलसिला जारी है.
अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इन दोनों ने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी शनिवार को दी है. दोनों को कोरोना वायरस के हल्के लक्षण हैं और मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं.
उल्लेखनीय है कि बच्चन परिवार में चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. जानकारी के मुताबिक ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी कोरोना संक्रमित हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -