एक्सप्लोरर
अमिताभ बच्चन ने क्यों की थी जया बच्चन से शादी? ये है असली वजह
Amitabh-Jaya Love Story: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बॉलीवुड के मोस्ट पावरफुल कपल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं अमिताभ ने जया से शादी क्यों की थी?
![Amitabh-Jaya Love Story: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बॉलीवुड के मोस्ट पावरफुल कपल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं अमिताभ ने जया से शादी क्यों की थी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/b297d257d295c78fc7964d298f4d58e61712634890462209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
50 साल पहले बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन ने अपनी हमसफर जया भादुड़ी से शादी करके लाखों दिल तोड़ दिए थे. करीब पांच दशकों से अमिताभ और जया पति-पत्नी के रिश्ते में विश्वास, समझ, सम्मान और प्यार के नए बेंचमार्ट सेट कर रहे हैं. लेकिन क्या आप इनकी प्यार से शादी तक की कहानी जानते हैं.
1/12
![बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. यह 1970 की शुरुआत की बात है जब देश के सबसे मशहूर जोड़े की नज़र एक-दूसरे पर पड़ी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf15a2dcb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. यह 1970 की शुरुआत की बात है जब देश के सबसे मशहूर जोड़े की नज़र एक-दूसरे पर पड़ी थी.
2/12
![जया ने अमिताभ को पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट में देखा था. उस समय अमिताभ स्ट्रगल कर रहे थे और उनकी पहचान हरिवंश राय बच्चन के बेटे के तौर पर थी. अमिताभ की पर्सनैलिटी ने जया का ध्यान खींचा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e56603b717.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जया ने अमिताभ को पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट में देखा था. उस समय अमिताभ स्ट्रगल कर रहे थे और उनकी पहचान हरिवंश राय बच्चन के बेटे के तौर पर थी. अमिताभ की पर्सनैलिटी ने जया का ध्यान खींचा था.
3/12
![इसी दौरान जया की तस्वीर एक ग्लॉसी मैग्जीन के कवर पर दिखाई दीं और इसने उनकी प्रेम कहानी के लिए एक ट्रिगर के रूप में काम किया. जब अमिताभ की नजर इस कवर पर पड़ी तो उन्होंने जया भादुड़ी पर गौर से नजर डाली. इसे संयोग ही कहें क्योंकि जया उनकी सपनों की महिला की उन सभी विशेषताओं से मेल खाती थीं. जया पारंपरिक और आधुनिक मूल्यों का एक आदर्श संतुलन थी. इसके अलावा, अमिताभ एक्ट्रेस की खूबसूरत आंखों से काफी अट्रैक्ट हुए थे. इससे कहीं न कहीं उनके दिल में प्यार की घंटी बजी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/ae566253288191ce5d879e51dae1d8c384b7e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी दौरान जया की तस्वीर एक ग्लॉसी मैग्जीन के कवर पर दिखाई दीं और इसने उनकी प्रेम कहानी के लिए एक ट्रिगर के रूप में काम किया. जब अमिताभ की नजर इस कवर पर पड़ी तो उन्होंने जया भादुड़ी पर गौर से नजर डाली. इसे संयोग ही कहें क्योंकि जया उनकी सपनों की महिला की उन सभी विशेषताओं से मेल खाती थीं. जया पारंपरिक और आधुनिक मूल्यों का एक आदर्श संतुलन थी. इसके अलावा, अमिताभ एक्ट्रेस की खूबसूरत आंखों से काफी अट्रैक्ट हुए थे. इससे कहीं न कहीं उनके दिल में प्यार की घंटी बजी.
4/12
![बहुत बाद में, हृषिकेश मुखर्जी उन्हें एक साथ लाए और फिल्म गुड्डी के सेट पर दोनों की ऑफिशियली मुलाकात हुई. अमिताभ वास्तव में जया के अपोजिट काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड थे. हालांकि उन्हें फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/4f3f976d8806df964d1f5b7dd894f32ffad71.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बहुत बाद में, हृषिकेश मुखर्जी उन्हें एक साथ लाए और फिल्म गुड्डी के सेट पर दोनों की ऑफिशियली मुलाकात हुई. अमिताभ वास्तव में जया के अपोजिट काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड थे. हालांकि उन्हें फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया था.
5/12
![जया इस दौरान एक वर्सेटाइल एक्ट्रेस के रूप में अच्छा नाम कमा चुकी थीं. वहीं अमिताभ की 12 फिल्में फ्लॉप हुई थी और वे इंडस्ट्री में जमे रहने के लिए स्ट्रग्ल कर रहे थे. इसके बाद अमिताभ जया से मिलने के लिए अक्सर गुड्डी के सेट पर आया करते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/89f0a8ed787bb758936f13d36be0339122840.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जया इस दौरान एक वर्सेटाइल एक्ट्रेस के रूप में अच्छा नाम कमा चुकी थीं. वहीं अमिताभ की 12 फिल्में फ्लॉप हुई थी और वे इंडस्ट्री में जमे रहने के लिए स्ट्रग्ल कर रहे थे. इसके बाद अमिताभ जया से मिलने के लिए अक्सर गुड्डी के सेट पर आया करते थे.
6/12
![जया बच्चन पहली थीं जिन्हें एहसास हुआ कि उनके मन में अमिताभ बच्चन के लिए फीलिंग्स डेवलेप हुई हैं और समय के साथ यह बढ़ती चली गईं. फिर एंग्री यंग मैन अमिताभ को भी बंगाली ब्यूटी से प्यार हो गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/30e62fddc14c05988b44e7c02788e187264d5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जया बच्चन पहली थीं जिन्हें एहसास हुआ कि उनके मन में अमिताभ बच्चन के लिए फीलिंग्स डेवलेप हुई हैं और समय के साथ यह बढ़ती चली गईं. फिर एंग्री यंग मैन अमिताभ को भी बंगाली ब्यूटी से प्यार हो गया था.
7/12
![इसके बाद 1973 में जया और अमिताभ की जोड़ी ‘जंजीर’ फिल्म में नजर आई. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/021f935ac27681298eed78ff6e91872b330a3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद 1973 में जया और अमिताभ की जोड़ी ‘जंजीर’ फिल्म में नजर आई. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही.
8/12
![इसके बाद अमिताभ और जया इस फिल्म की सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए लंदन जाना चाहते थे. दोनों इसकी प्लानिंग भी कर चुके थे. वहीं जब अमिताभ ने ये बात अपने पिता को बताई तो उन्होंने कहा कि पहले जया से शादी कर लो और फिर जाओं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/3ff382cb4caa8efd434d86091a3693563893b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद अमिताभ और जया इस फिल्म की सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए लंदन जाना चाहते थे. दोनों इसकी प्लानिंग भी कर चुके थे. वहीं जब अमिताभ ने ये बात अपने पिता को बताई तो उन्होंने कहा कि पहले जया से शादी कर लो और फिर जाओं.
9/12
![इसके बाद अमिताभ ने जया को शादी के लिए प्रपोज किया और जया ने तुरंत हां कर दी. उन्होंने मंजूरी के लिए एक्ट्रेस के माता-पिता से संपर्क किया और उन्होंने भी फौरन हामी भर दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef36948.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद अमिताभ ने जया को शादी के लिए प्रपोज किया और जया ने तुरंत हां कर दी. उन्होंने मंजूरी के लिए एक्ट्रेस के माता-पिता से संपर्क किया और उन्होंने भी फौरन हामी भर दी.
10/12
![फिर क्या था 24 घंटे के भीतर ही 3 जून 1973 को वे शादी के बंधन में बंध गए और उसी दिन वे लंदन के लिए रवाना हो गए. अमिताभ और जया ने क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे. और इस तरह दोनों की लंदन ट्रिप हनीमून ट्रिप हो गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/62bf1edb36141f114521ec4bb41755791f4db.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर क्या था 24 घंटे के भीतर ही 3 जून 1973 को वे शादी के बंधन में बंध गए और उसी दिन वे लंदन के लिए रवाना हो गए. अमिताभ और जया ने क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे. और इस तरह दोनों की लंदन ट्रिप हनीमून ट्रिप हो गई थी.
11/12
![शादी के अगले ही साल जया बच्चन ने बेटी श्वेता को जन्म दिया. और फिर कपल ने बेटे अभिषेक का वेलकम किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/8df7b73a7820f4aef47864f2a6c5fccf77322.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शादी के अगले ही साल जया बच्चन ने बेटी श्वेता को जन्म दिया. और फिर कपल ने बेटे अभिषेक का वेलकम किया.
12/12
![अमिताभ बच्चन और जया बच्चन सालों से हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. वे कईं कपल के लिए इंस्पिरेशन हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/032b2cc936860b03048302d991c3498f76e17.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन सालों से हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. वे कईं कपल के लिए इंस्पिरेशन हैं.
Published at : 09 Apr 2024 09:03 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)