लंदन जाने के लिए अमिताभ बच्चन ने मानी थी पिता की ये शर्त, 24 घंटे में हुई थी जया बच्चन से शादी, जानें दिलचस्प किस्सा
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के करियर की पहली सुपरहिट फिल्म जंजीर में जया बच्चन थीं. अमिताभ और जया की दोस्ती इसी फिल्म के सेट पर हुई और आगे बढ़ी. अमिताभ से ज्यादा जया उनके पैरेंट्स हरिवंशराय बच्चन और तेजी बच्चन को पसंद थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमिताभ बच्चन ने अपने दोस्तों से वादा किया था कि जब उनकी पहली फिल्म हिट होगी तो वो ग्रुप के साथ लंदन घूमने जाएंगे. फिल्म हिट हुई और बिग बी अपने पिता से लंदन जाने की परमिशन लेने गए तो उनके पिता ने शर्त रख दी थी. अमित जी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि उनके पिता जी ने जया से शादी करके उन्हें साथ ले जाने की शर्त रखी.
अमिताभ बच्चन पहले तो राजी नहीं हुए लेकिन माता-पिता की जिद के आगे झुके और 24 घंटे के अंदर दोनों की शादी का इंतजाम कराया गया. बताया जाता है कि अमिताभ के माता-पिता पहले से जया को उनके लिए चुन चुके थे बस बिग बी को कन्विंस करना था.
अमिताभ बच्चन ने अपनी एनिवर्सरी पर एक पोस्ट लिखा था, '47 साल पहले....आज....3 जून 1973.. डिसाइड किया था अगर जंजीर हिट हुई तो दोस्तों के साथ पहली बार लंदन जाऊंगा. मेरे पिता ने पूछा कि किसके साथ जा रहे हो? और उन्होंने कहा तुम जा सकते हो लेकिन पहले तुमसे शादी करनी होगी वरना नहीं जाओगे...तो मैंने बात मानी.'
3 जून 1973 को अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी हुई. इसके बाद अमिताभ और जया लंदन घूमने गए. उनका ये पहला हनीमून था लेकिन यहां वो अकेले नहीं बल्कि दोस्तों के ग्रुप के साथ गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआत में अमिताभ शादी के लिए आना-कानी कर रहे थे लेकिन कुछ समय के बाद वो जया के करीब आए और उनका प्यार आगे बढ़ा.
अमिताभ और जया कुछ सालों में दो बच्चों के माता-पिता बने जिनके नाम श्वेता और अभिषेक बच्चन हैं. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने साथ में कई फिल्मों में काम किया. जया ने शादी के बाद भी काम जारी रखा.
शादी के कई सालों के बाद भी जया और अमिताभ आज भी साथ हैं. इनकी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव आए जिसमें बिग बी का एक्सीडेंट होना, रेखा के साथ नाम जुड़ना जैसी बहुत सी बातें लेकिन इन सबके बाद भी उनकी जोड़ी आज भी बनी हुई है.
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने 'शोले', 'कभी खुशी कभी गम', 'चुपके-चुपके', ''जंजीर, 'अभिमान', 'बंसी बिरजु', 'मिली', 'सिलसिला' और 'एक नजर' जैसी फिल्मों में साथ काम किया. जया और अमिताभ बच्चन आज भी साथ हैं और वो इंडस्ट्री की आदर्श जोड़ियों में एक हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -