Sholay Film Fact: 'शोले' के इस सीन को शूट करने में लगे थे तीन साल, जानिए क्यों धर्मेंद्र को चलना पड़ा था 45 किलोमीटर पैदल ?
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक कल्ट और क्लासिक फिल्में शुमार हैं. लेकिन अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जोड़ी वाली शोले ना सिर्फ एक यादगार फिल्म हैं बल्कि इसे बॉलीवुड में जो मुकाम हासिल है वो शायद ही कोई दूसरी फिल्म कर पाई हो. रमेश सिप्पी ने सालों की मेहनत के बाद इस फिल्म को तैयार किया था. आज आपको इस फिल्म से ही जुड़े कुछ ऐसे खास किस्से बताएंगे. जिन्हें सुनकर कोई भी चौंक जाए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल फिल्म की शूटिंग के लिए अलग से एक पूरे गांव का सेट तैयार किया गया था. फिल्म की पूरी टीम ने बरसों की मेहनत से इसे शूट किया था. ‘शोले’ के जरिए इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में स्टार का तमगा हासिल करने वाले अमिताभ बच्चन आज भी उतने ही एक्टिव हैं.
अमिताभ का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ टीवी इंडस्ट्री के सबसे हिट शोज में शुमार है. इसी के एपिसोड में ‘शोले’ में उनके कोस्टार रहीं हेमा मालिनी और रमेश सिप्पी भी आए थे. साथ ही धर्मेंद्र भी शो में वर्चुअली जुड़े तो फिल्म की यादों का पिटारा खुलना तो लाजिमी था.
इसी दौरान अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया था कि फिल्म के एक सीन को शूट करने में तीन साल का लंबा वक्त लग गया था. शो में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि, “ फिल्म में एक सीन था कि हम नीचे माउथऑर्गन बजा रहे हैं और जया जी ऊपर चिराग जला रही हैं. इस दृश्य को फिल्माने में तीन साल का वक्त लग गया था. क्योंकि इस सीन को शूट करने के लिए एक अलग लाइटिंग चाहिए थी. हमारे डायरेक्टर सूर्यास्त के वक्त इसका परफेक्ट शॉट लेना चाहते थे”
वहीं इसी शो में रमेश सिप्पी ने शोले में अमिताभ बच्चन को कास्ट करने को लेकर भी बात की थी. अमिताभ बच्चन ने सवाल किया था कि आपने जय और वीरू के बारे में कैसे सोचा था. इसके जवाब में रमेश सिप्पी कहते हैं कि ‘आनंद’ में आपने बढ़िया काम किया था. फिर ‘बॉम्बे टू गोवा’ में एक हल्का किरदार निभाया. मैंने देखकर सोचा था कि ये ऐसा एक्टर है जो कुछ भी कर लेगा. अमिताभ इस पर खुश होते हुए पूछते हैं कि क्या सच में आपने ऐसा सोचा था तो रमेश सिप्पी इसके जवाब में कहते हैं ...हां बिल्कुल.
वहीं शो में आगे धर्मेंद्र भी वर्चुअली कनेक्ट होते हैं तो किस्से और आगे बढ़ते हैं और कई खुलासे होते हैं. बातचीत के दौरान धर्मेंद्र कहते हैं कि याद है, इस फिल्म में शूटिंग के लिए मैं 45 किलोमीटर पैदल चला गया था. इसके जवाब में रमेश सिप्पी कहते हैं कि हां, बिल्कुल याद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -