Bollywood Celebs Records: Amitabh Bachchan से Katrina Kaif और Shah Rukh Khan तक, सेलेब्स जिन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया अपना नाम
Bollywood Records: बॉलीवुड स्टार्स वैसे तो हर साल कई तरह के अवॉर्ड्स से सम्मानित होते रहते हैं, लेकिन कई ऐसे सेलेब्स भी हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए जो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गए. इनमें महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) जैसे सेलेब्स के नाम शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम गिनीज बुक में इसलिए दर्ज किया गया क्योंकि उन्होंने 19 सिंगर्स के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया था. ऐसा करने वाले वो अकेले अभिनेता हैं.
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने साल 2013 में सबसे ज्यादा कमाई की, जिसके लिए उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज हो गया. एक अनुमान के मुताबिक, शाहरुख खान ने उस साल 220.5 करोड़ रुपये की कमाई की.
अभिनेता शाहरुख खान की तरह ही एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड दर्ज कर चुकी हैं. साल 2013 में कैटरीना कैफ ने 63.75 करोड़ रुपये की कमाई की. ऐसा करने वाली वो अकेली बॉलीवुड की एक्ट्रेस बनी थीं.
इस लिस्ट में अभिनेता अभिषेक बच्चन (Amitabh Bachchan) का भी नाम शामिल हैं. उन्होंने फिल्म 'दिल्ली 6' (Delhi 6) के प्रमोशन के लिए 12 घंटे में 1800 किमी की दूरी तय की थी.
अशोक कुमार (Ashok Kumar) के नाम हिन्दी सिनेमा में सबसे ज्यादा लंबे समय तक काम करने वाले अभिनेता का रिकॉर्ड दर्ज है. अशोक कुमार ने 63 साल तक काम किया.
अभिनेत्री ललिता पवार (Lalita Pawar) के नाम बॉलीवुड में सबसे ज्यादा लंबे वक्त तक काम करने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 12 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू की थी, ललिता पवार ने 70 साल तक इंडस्ट्री में काम किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -